.

.

.

.
.

आज़मगढ़: बीजेपी के ही पिछले रिकॉर्ड को तोड़ेगा भाजपा-निषाद पार्टी गठबंधन- डा० संजय निषाद


मछुआ बाहुल्य सीटों पर निषाद पार्टी अपने सिंबल पर चुनाव लड़ जीत दर्ज करेगी- एमएलसी

आजमगढ़: मंगलवार को जिले में पहुंचे निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा० संजय निषाद ने कार्यकर्ताओं व नेताओं संग बैठक कर चुनाव को लेकर रणनीति तय की। वहीं कार्यकर्ताओं ने भी जुलूस निकाल कर शक्ति प्रदर्शन किया। मीडिया से बातचीत में संजय निषाद ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के साथ विलय नहीं हुआ बल्कि वह गठबंधन के तहत भारतीय जनता पार्टी के साथ शामिल हुए हैं। हाल ही में बीजेपी के सहयोग से एमएलसी बनने वाले निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि वह भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलकर निषाद पार्टी के सिंबल पर चुनाव लड़ेंगे। उनकी भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से बात हो चुकी है कि वह निषादों के हितों में रखी गई मांगों को पूरा करेंगे। उन्होंने दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में बीजेपी और निषाद पार्टी का गठबंधन बीजेपी के ही पिछले रिकॉर्ड को तोड़कर उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा सीटें जीतने वाला गठबंधन बनेगा । आजमगढ़ जिले की अतरौलिया व फूलपुर जैसी मछुआ बाहुल्य सीटों पर भी निषाद पार्टी अपने सिंबल पर चुनाव लड़ेगी और जीत दर्ज करेगी। पार्टी अभी किन-किन सीटों पर चुनाव लड़ेगी यह अभी तय नहीं हुआ है । मीडिया के सवाल पर संजय निषाद ने कहा जिस तरह से 3% दलित मुख्यमंत्री बन सकती है तो निषाद परिवार के लोग भी बन सकते है। जिससे उन समाज की समस्याओं का समाधान किया जा सके। कहा कि जिस समाज के लोग सीएम या डिप्टी सीएम है उन समाज के लोग रोड पर नहीं आए। समाजवादी पार्टी के गढ़ व अखिलेश यादव के संसदीय क्षेत्र में पहुंचे निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद ने सपा, बसपा पर निशाना साधते हुए कहा कि यह राजनीतिक पार्टियां नहीं हैं यह परिवार की पार्टी है। सपा-बसपा ने सिर्फ परिवार को बढ़ाने का काम किया है। वही सुहेलदेव समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के भी अपने साथ आने की बात कही।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment