.

.

.

.
.

आजमगढ़:झाड़फूंक और लालच दे धर्मांतरण के आरोप में पति-पत्नी गिरफ्तार


धर्मांतरण मामले में एक माह में शहर क्षेत्र में ही कोतवाली पुलिस ने की दूसरी गिरफ्तारी

शहर के जोधी का पुरा में भी झाड़फूंक और धन का लालच दे धर्म परिवर्तन का मामला

आजमगढ़: एक महीने में ही आज़मगढ़ शहर क्षेत्र में धर्मांतरण के प्रयास का दूसरा मामला सामने आने से हलचल मच गई है। कुछ दिनों पूर्व मुंडा सराय में भी झाड़फूंक के बहाने ऐसा करने वाला व्यक्ति गिरफ्तार हुआ था। अब रविवार की दोपहर शहर के जोधी का पुरा मुहल्ले में एक मकान में झाड़फूंक और धन का लालच दे धर्म परिवर्तन के आरोप में पुलिस ने पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है। धर्म परिवर्तन के कार्यक्रम दौरान कुछ पड़ोसी लोग पहुंच गए। विरोध करने पर विवाद हो गया। इन स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की। शिकायत करने वाले एक पड़ोसी युवक की तहरीर पर पुलिस ने तीन लोगों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज की है। जोधी का पुरा निवासी सुधीर गुप्ता पुत्र स्व. कृष्ण प्रसाद गुप्ता ने आरोप लगाया कि उसके मुहल्ले में बहादुर मौर्य पुत्र स्व. मोती मौर्य के मकान में रविवार की दोपहर में 30-40 लोग इकट्ठा हुए थे। इस दौरान ईसाई धर्म का कार्यक्रम चल रहा था। भूत प्रेत की बाधा दूर करने व धन का लालच देकर लोगों का धर्मांतरण किया जा रहा था। ईसाई धर्म से संबंधित किताबें दिखा कर लोगों को भ्रमित कर लोगों को ईसाई बनाया जा रहा है। हिन्दू देवी देवताओ पर अभद्र टिप्पणी की जा रही थी। कुछ स्थानीय लोगों के पहुंचने पर विवाद हो गया। नगर कोतवाली प्रभारी के के गुप्ता ने बताया कि धर्मांतरण की सूचना मिलते ही ब्रह्मस्थान चौकी प्रभारी अमरनाथ यादव हमराहियों के साथ मौके पर पहुंच कर जांच की। सुधीर गुप्ता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी नन्दू नथानियल सिहं पुत्र मुंशी व इनकी पत्नी सविता सिहं निवासीगण उमरपुर थाना नोनहरा जिला गाजीपुर को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से दो धार्मिक पुस्तके बरामद हुई।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment