.

.

.

.
.

आज़मगढ़: जलजमाव क्षेत्र के लोगों की मदद को आगे आए चिकित्सक व समाजसेवी



नालों की सफाई व ब्लीचिंग का छिड़काव कर लगाया निशुल्क स्वास्थ्य शिविर, खाद्यान पंहुचाने का दिया आश्वासन

आइपी सिटी हास्पिटल के डायरेक्टर दीनू जायसवाल ने निःशुल्क इलाज का किया एलान

आजमगढ़: लगभग 30 दिन से जलभराव का दंश झेल रहे निचले इलाकों के लोगों के गुरुवार का दिन कुछ राहत भरा रहा। शहर के आधा दर्जन प्रतिष्ठित चिकित्सकों ने काेलबाज बहादुर गांव के निचल इलाकों में नालों की सफाई कर जलनिकासी का प्रयास किया। यह प्रयास छोटा भले ही रहा लेकिन संदेश बड़ा दे गया। इसके बाद विजय सुपर स्पेशलिस्ट हड्डी अस्प्ताल के वरिष्ठ चिकित्सक डा. मनीष त्रिपाठी के नेतृत्व में पुरानी जेल के सामने निश:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान हर रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने लाेगों का परीक्षण किया और दवाएं भी दीे। डा. मनीष त्रिपाठी ने जलभराव से प्रभावित लोगों को भरोसा दिलाया कि किसी भी परिवार में भोजन की समस्या नहीं आने दी जाएगी। एक मोबाइल नंबर भी दिया। कहाकि कोई भी जरूरमंद व्यक्ति फोन कर सकता है। उनका नाम गोपनीय रखा जाएगा और खाद्यान्न उनके घर तक पहुंच जाएगा। उधर, आइपी सिटी हास्पिटल के डायरेक्टर व समाजसेवी अभिषेक जायसवाल ‘दीनू’ ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि जब तक जलजमाव की समस्या समाप्त नहीं हो जाती तब तक किसी भी व्यक्ति का इलाज उनके हास्पिटल में निश्शुल्क किया जाएगा। जनसेवा मेें जिले के प्रसिद्ध चिकित्सक डा. नवनीत गुप्ता, डा. मनोज यादव, डा. दीपक पांडेय, डा.जीएन बरनवाल के अलावा रिंकू सरदार व देवेंद्र आदि शामिल रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment