.

.

.

.
.

आज़मगढ़: नवम्बर की शुरुआत में जिले में आएंगी राज्यपाल आनंदीबेन पटेल


01- 07 नवम्बर के बीच महामहिम का हो सकता है आगमन, प्रशासन सक्रिय हुआ

विकास कार्यों की समीक्षा के साथ ही सामाजिक कार्यों से जुड़ी महिलाओं से होगा संवाद

आजमगढ़: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल नवंबर के प्रथम सप्ताह मेें जिले में आएंगी। उनके एक से सात नवंबर के बीच संभावित आगमन को लेकर प्रशासनिक स्तर पर गतिविधि तेज हो गई है। राज्यपाल के आगमन संबंधी अभी कोई प्रोटाेकाल नहीं आया है लेकिन शासन स्तर से दी गई सूचना के बाद संबंधित विभागों के अधिकारियों को व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। जिलाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि राज्यपाल के एक नवंबर से सात नवंबर के बीच जनपद आगमन के संबंध में सूचना दी गई है। इसलिए सर्किट हाउस से लेकर कलेक्ट्रेट तक की सड़क को दुरुस्त कराने के साथ सर्किट हाउस और कलेक्ट्रेट को और व्यवस्थित करने के संबंध में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। उधर, इस बात की संभावना जताई जा रही कि राज्यपाल कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा करेंगी। साथ ही सामाजिक कार्यों से जुड़ी महिलाओं के साथ संवाद भी कर सकती हैं। जिले केे विकास कार्यों की समीक्षा की तैयारी की जिम्मेदारी सीडीओ आनंद कुमार शुक्ला को दी गई हैं। जबकि अन्य प्रशासनिक व्यवस्था की जिम्मेदारी अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र सिंह को दी गई है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment