.

.

.

.
.

आज़मगढ़: जयंती पर महाराजा अग्रसेन के जयघोष से गूंज उठा शहर



भव्य झांकी के दर्शन पूजन को रास्ते भर उमड़े समाज के लोग

श्री अग्रवाल हितकारिणी न्यास ट्रस्ट द्वारा चार दिवसीय महाराजा अग्रसेन महोत्सव है आयोजित

आजमगढ़ : महाराजा अग्रसेन जी की जयंती के अवसर पर शहर में निकली झांकी सभी के आकर्षण का केंद्र बनी रही। महाराजा के नाम का जयकारा शुरू हुआ तो पूरा शहर गुंजायमान हो उठा। श्री अग्रवाल हितकारिणी न्यास ट्रस्ट की ओर से आयोजित चार दिवसीय महोत्सव के पहले दिन नगर पालिका स्थित अग्रसेन चौराहा पर समाज के लोगों की जुटान हुई। महाराजा की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद हवन-पूजन किया गया। इसी के साथ गुरुघाट स्थित श्री बालक दास मंदिर, श्री अग्रसेन कन्या इंटर कालेज, अग्रवाल धर्मशाला व श्री अग्रसेन महिला महिला महाविद्यालय में हवन-पूजन एवं प्रसाद वितरण किया गया।

अग्रसेन चौराहे से महाराजा अग्रसेन जी की भव्य शोभायात्रा दोपहर में प्रारंभ हुई जो नगर भ्रमण करते हुए श्री अग्रसेन महिला महाविद्यालय में समाप्त हुई। महाराजा अग्रसेन जी के 18 गोत्रों के साथ सजी सजीव झांकी सभी का मन मोह रही थी। झांकी में जहां एक तरफ महाराजा अग्रसेन जी अपनी धर्मपत्नी माधवी के साथ चल रहे थे, वहीं दूसरी तरफ अग्रवाल समाज की कुलदेवी महालक्ष्मी सभी को अपना आशीर्वाद दे रही थीं। जिस रास्ते से शोभायात्रा गुजरी वहां लोगो ने घरों से निकलकर महाराजा अग्रसेन और उनकी पत्नी माधवी की आरती उतारी।रास्ते में बड़ादेव, पुरानी सब्जी मंडी, महावीर मिष्ठान भंडार समेत कई स्थानों पर शोभायात्रा में शामिल लोगों के लिए जलपान की व्यवस्था की गई थी। शोभायात्रा में अशोक कुमार अग्रवाल, सुधीर अग्रवाल, अजय अग्रवाल, सुमित अग्रवाल, राजेंद्र कुमार अग्रवाल, संजय कुमार अग्रवाल, अनूप कुमार अग्रवाल, मनीष रतन अग्रवाल, ओमप्रकाश अग्रवाल, सुनील कुमार अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, निखिल अग्रवाल, नितेश अग्रवाल, नवीन अग्रवाल आदि शामिल रहे। इस शोभायात्रा में लता अग्रवाल ,रुचि अग्रवाल, छाया अग्रवाल ,मीरा अग्रवाल ,निशा अग्रवाल ,बिदु अग्रवाल, इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य व महिला महाविद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती निशा यादव तथा दोनों विद्यालयों के बच्चे व समाज के सभी लोग शामिल थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment