.

.

.

.
.

आजमगढ़: मंडलीय जिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट का हुआ लोकार्पण 



पीएम केयर्स फंड से बने प्लांट का भाजपा नेता अखिलेश मिश्र 'गुड्डू' ने किया लोकार्पण

आजमगढ़: मंडलीय चिकित्सालय में पीएम केयर्स फंड के सौजन्य से बने ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण हुआ। इस दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर बीजेपी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अखिलेश मिश्रा गुड्डू संग प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ ए के सिंह, ब्लड बैंक के प्रभारी सुभाष पांडे समेत अन्य लोग मौजूद रहे। आजमगढ़ के मंडलीय अस्पताल में काफी दिनों से ऑक्सीजन प्लांट के शुरू होने की प्रतीक्षा की जा रही थी। इस अस्पताल में जिले के सबसे ज्यादा मरीज आते हैं और कोरोना काल में भी मरीजों को ऑक्सीजन की काफी जरूरत महसूस हुई थी। तभी मंडलीय चिकित्सालय समेत आजमगढ़ के 7 अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना का निर्णय लिया गया था। अतरौलिया, चक्रपानपुर, लाटघाट, लालगंज में पहले ही ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण हो चुका है। अब मंडलीय चिकित्सालय में प्लांट के शुरू होने से अस्पताल की प्राइवेट वेण्डरों पर निर्भरता नहीं रहेगी। यहां पर भर्ती मरीजों के लिए यह काफी सुविधाजनक हो जाएगा। मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद अखिलेश मिश्रा गुड्डू ने बताया कि प्रधानमंत्री के जन सेवक के रूप में 20 वर्ष पूरा होने के अवसर पर इसका लोकार्पण हो रहा है। प्रधानमंत्री खुद ऋषिकेश से 28 राज्यों के 1132 ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण किए हैं।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment