.

.

.

.
.

आज़मगढ़: प्रशासन ने राहत शिविर को छह मैरिज हाल किया अधिग्रहित


डीएम ने निचले इलाकों से जलनिकासी को बढ़ाया हाई पावर पंपसेटों की संख्या 

नलकूप विभाग ने उपलब्ध कराया 10 सबमर्सिबल, मऊ व प्रयागराज से हाई पावर पम्प सेट आएंगे 

आजमगढ़: 16 दिन पूर्व अतिवृष्टि और फिर 36 घंटे की अनवरत बारिश के बाद बाढ़ की आशंका को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है। कई दिनों से पानी से घिरे निचले इलाकों के लोगों के लिए डीएम राजेश कुमार ने छह मैरिज हालों को अधिग्रहित किया है, जिसमें राहत शिविर बनाए जाएंगे। डीएम ने शनिवार को बागेश्वर नगर के पास जलनिकासी की व्यवस्था का निरीक्षण किया। संबंधित अफसरों को निर्देश दिए कि जलनिकासी की मुकम्मल व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए। डीएम के निर्देेश पर नलकूप विभाग ने उच्च पावर के 10 पंपसेट उपलब्ध कराए हैं। जबकि दी किसान सहकारी चीनी मिल सठियांव से 20 एचपी का पंपसेट मंगाया है। इसके अलावा मऊ से भी 20-20 एचपी के पंप सेट मंगाए जाने के आदेश दिए गए हैं साथ ही प्रयागराज से 10 पंप सेट जिनमें 25 और 15 हॉर्स पावर के हैं मंगाए जा रहे हैं। बागेश्वर नगर में पहले से छह पंप सेट व चार सबमर्सिबल लगे थे। वर्तमान में चांदमारी, लोटस हास्पिटल एवं बागेश्वर नगर में तमसा नदी मेें जलनिकासी के व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। जिन मैरिज हालों को अधिग्रहित किए गए हैं, उसमें देवम मैरिज हाल करतालपुर, चौधरी गेस्ट हाउस, बंधन टेंट हाउस आराजीबाग, शाकुंतलम मैरिज हाल करतालपुर, पंचशील बाटिका एलवल और वसुंधरालय दलालघाट शामिल हैं।डीएम ने बताया कि सभी मोहल्लों में सभासदों की टीम बनाई गई है। उन्हें निर्देशित किया गया है वे मोहल्ले में घूम-घूमकर लोगों से पूछें। यदि कोई अपने घर को छोड़कर मैरिज हाल में जाना चाहता है तो उसे वहां शिफ्ट किया जाएगा। उनके रहने खाने की व्यवस्था की जिम्मेदारी एडीएम वित्त एवं राजस्व आजाद भगत सिंह को सौंपी गई है। एसडीएम सदर वागीश कुमार शुक्ला देर रात तक बागेश्वर नगर में जलनिकासी के लिए पंपसेट लगवाने में जुटे थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment