.

.

.

.
.

आज़मगढ़: पोस्टमार्टम के बाद सड़क पर शव रखकर लगाया जाम



गम्भीरपुर थाना क्षेत्र के गोमाडीह बाजार के मेले में चाकू मार कर युवक की हुई थी हत्या

आजमगढ़: जिले के गंभीरपुर थाना क्षेत्र के गोमाडीह बाजार में सोमवार की रात चाकूबाजी की घटना में एक युवक की मौत हो गई थी। मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों व ग्रामीणों ने सड़क पर शव रख कर जाम लगा दिया। वे नामजद आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी और मेले में तैनात पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही की मांग कर रहे थे। गोमाडीह बाजार में सोमवार को दशहरा मेला था। मेले के दौरान देर रात दो पक्षों में बवाल हो गया। एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर चाकू से हमला कर दिया। जिसमे 25 वर्षीय सरोज पुत्र रामअवतार व विनोद चाकू लगने से घायल हो गए। हमलावर तत्काल मौके से फरार हो गए। पुलिस ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान देर रात सरोज ने दम तोड़ दिया। वहीं विनोद का अभी इलाज चल रहा है। वहीं पुलिस हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित स्थानों पर दबिश दे रही है। इस मामले में पूछताछ के लिए दो लोगों को पुलिस हिरासत में लिया गया है। घटना के बाबत मृतक पक्ष रामअचल ने गांव के दीना व निखिल निवासी रोहुआं थाना गंभीरपुर के विरुद्ध पुरानी रंजिश को लेकर चाकू मारकर हत्या करने के मामले में मुकदमा दर्ज कराया है। शाम साढ़े 03 बजे से लगा जाम साढ़े पांच बजे एसडीएम लालगंज नवीन प्रसाद के द्वारा हर सम्भव आर्थिक मदद दिलाने और अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ने का आश्वासन पर समाप्त हुआ। मौके पर तहसीलदार, प्रभारी निरीक्षक थाना गंभीरपुर विजय प्रताप सिंह व मुबारकपुर, कप्तानगंज के साथ निजामाबाद पुलिस भी मौजूद रही।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment