.

.

.

.
.

आजमगढ़: रेल रोकने जा रहे किसान नेता को पुलिस ने घर मे ही नजरबंद किया


संयुक्त किसान मोर्चा ने सोमवार को रेल रोको आंदोलन का एलान किया था

आज़मगढ़: संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर सोमवार को आजमगढ़ रेलवे स्टेशन पर रेल रोकने के लिए जा रहे जय किसान आंदोलन के प्रदेश उपाध्यक्ष राजनेत यादव को पुलिस ने नजरबंद कर दिया। वो घर से निकलने की तैयारी में थे। लेकिन थाना प्रभारी सरायमीर इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह ने उन्हें खानपुर स्थित आवास में ही नजरबंद कर दिया। राजनेत यादव ने कहा कि सरकार द्वारा तीनों कृषि कानून रद्द करने, एमएसपी पर गारंटी को लेकर किसानों का आंदोलन चल रहा है। लखीमपुर खीरी में गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा के बेटे ने कार से रौंद कर किसानों की निर्मम हत्या कर दी। लेकिन गृह राज्यमंत्री पर 120बी का मुकदमा दर्ज होने के बावजूद अभी तक गिरफ्तारी न होना, उनका पद पर बने रहना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। किसान मोर्चा के आह्वान पर सोमवार को पूरे प्रदेश में रेल रोको आंदोलन की अपील पर हम सभी किसान भाई आजमगढ़ रेलवे स्टेशन पर रेल रोकने जा रहे थे। लेकिन सुबह ही थाना सरायमीर इंस्पेक्टर द्वारा पुलिस फोर्स भेज पर मुझे घर पर ही नजरबंद कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश सरकार का यह रवैया अंग्रेजों के क्रूर व दमन पूर्वक शासन की याद दिला रही है। जय किसान आंदोलन के प्रदेश उपाध्यक्ष राजनेत यादव ने कहा कि जब तक कृषि कानून वापस नहीं हो जाता, दोषी गृह राज्यमंत्री को जब तक जेल भेज नहीं दिया जाता। तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा। बताया कि रेल रोको आंदोलन की योजना पहले संजरपुर में रेलवे क्रॉसिंग पर थी। लेकिन सरायमीर बाजार का स्थानीय मेला होने के कारण हम लोगों ने आजमगढ़ जिला मुख्यालय पर रेल रोकने का निर्णय लिया था।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment