.

.

.

.
.

आज़मगढ़: हर हाल में नवंबर तक सड़कें गड्ढा मुक्त करें,लापरवाही बर्दाश्त नही- डीएम


जिलाधिकारी ने विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की

आजमगढ़ 08 अक्टूबर-- जिलाधिकारी राजेश कुमार ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि अधिक से अधिक पात्र व्यक्तियों को गोल्डेन कार्ड से आच्छादित करें। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री आवास (शहरी/ग्रामीण) के जितने भी लाभार्थी हैं, उनका शत प्रतिशत आयुष्मान भारत कार्ड को बनाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि कोटेदार से संपर्क कर अंत्योदय कार्डधारक लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि दिव्यांग एवं विधवा पेंशन पाने वाले सभी लाभार्थियों का शत-प्रतिशत गोल्डेन कार्ड बनाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि सभी सीएससी एवं पीएचसी पर आने वाले पात्र व्यक्तियों का शत प्रतिशत आयुष्मान भारत कार्ड बनाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि ब्लॉक स्तर पर मेले का आयोजन कर आयुष्मान कार्ड बनाना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी प्राइवेट चिकित्सालयों में भी आयुष्मान भारत कार्ड बनाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सभी प्राइवेट चिकित्सालयों में बोर्ड लगवाना सुनिश्चित करें कि यहां आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड बनाए जाते हैं। इसी के साथ है जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी सीएचसी और पीएचसी की व्यवस्थाओं को मजबूत करें एवं जनपद में एम्बूलेंस सेवा को और सुदृढ़ करें। जिलाधिकारी राजेश कुमार ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में शासन की शीर्ष प्राथमिकता वाले जिला स्तरीय योजनाओं की समीक्षा करते हुए उक्त निर्देश दिए। उन्होंने विभागवार समीक्षा करते हुए मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि गोवंश संरक्षण के लिए सहभागिता योजना के अंतर्गत अधिक से अधिक लोगों को गोवंश को समर्पित करें। उन्होंने कहा कि गौशाला में रहने वाले सभी गोवंश का जियो टैगिंग किया जाना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग एवं सिंचाई विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी सड़कें गड्ढा मुक्त किया जाना सुनिश्चित करें तथा सभी नहरों की सिल्ट सफाई समय से कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि प्रत्येक दशा में नवंबर तक सड़कें गड्ढा मुक्त हो जानी चाहिए, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि बारिश खत्म हो चुकी है, तत्काल कार्य प्रारंभ कर दिया जाए। जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग को निर्देश दिए कि नहरों की सिल्ट सफाई कराने हेतु कार्य योजना बनाकर सभी एसडीएम को अवगत करा दिया जाए। उन्होंने कहा कि अक्टूबर से 15 नवंबर तक सिल्ट सफाई का कार्य पूर्ण कर लिया जाए। जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारी को नई सड़कों के निर्माण एवं चौड़ीकरण के कार्य को विशेष प्राथमिकता के साथ कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने शौचालय निर्माण कार्य की समीक्षा करते हुए डीपीआरओ को निर्देश दिये कि लक्ष्य के अनुसार शत प्रतिशत पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि अधूरे निर्माण को तत्काल पूर्ण कर जियो टैगिंग किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि पंचायत भवनों का निर्माण उच्च गुणवत्तायुक्त किया जाए। उन्होंने कहा कि छतों एवं दीवालों पर सीलन नहीं आनी चाहिए। जिलाधिकारी ने कहा कि कायाकल्प योजना अंतर्गत किए जा रहे कार्यों को लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि नोडल अधिकारी नामित करते हुए स्कूलों, पंचायत भवनों, स्वास्थ्य केंद्रों तथा आने-जाने वाली सड़कों एवं कोऑपरेटिव के गोदामों आदि को कायाकल्प योजना के अंतर्गत पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने आईजीआरएस की शिकायतों को गुणवत्तायुक्त तरीके से निस्तारण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से संदर्भित शिकायतों को गंभीरता से लेकर गुणवत्तायुक्त एवं निर्धारित समय में निस्तारित किया जाना सुनिश्चित करें। इसी के साथ ही जिलाधिकारी ने कौशल विकास, गन्ना विकास, समाज कल्याण, मनरेगा, अमृत योजना, विद्युत विभाग, कन्या सुमंगला योजना तथा दुग्ध समितियों के गठन आदि विभागों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। बैठक के मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ला, सीएमओ डॉ0 इन्द्रनारायण तिवारी, डीडीओ रवि शंकर राय सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment