.

.

.

.
.

आज़मगढ़: चिकित्सा व समाज सेवा क्षेत्र के विशिष्ट जनों को मिला आज़मगढ़ गौरव सम्मान


जय आजमगढ़ सेवा संस्थान ने आजमगढ़ गौरव सम्मान समारोह व पर्यावरण,स्वास्थ्य,शिक्षा पर संगोष्ठी आयोजित किया

आजमगढ़: जय आजमगढ़ सेवा संस्थान के तत्वावधान में मंगलवार को नेहरू हाल के सभागार में आजमगढ़ गौरव सम्मान समारोह एवं पर्यावरण, स्वास्थ्य, शिक्षा पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। समारोह का शुभारम्भ सदर विधायक दुर्गा प्रसाद यादव व भाजपा के पूर्व प्रेमप्रकाश राय, समाजसेवी रामसकल पटेल आदि ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर किया। संगोष्ठी का मुख्य उद्देश्य समाज के लोगों को पर्यावरण, स्वास्थ्य, शिक्षा के प्रति जागरूक करना था। संस्थान के संस्थापक संजय निषाद, उपाध्यक्ष राकेश निषाद द्वारा सामजिक व स्वास्थ्य क्षेत्र में कार्य करने वाले रमा हास्पिटल के डा. अमित कुमार सिंह, वेदान्ता हास्पिटल के डा. शिशिर जायसवाल, लाइफ लाइन हास्पिटल के डा. अनूप सिंह यादव व विजय हास्पिटल के डा. मनीष त्रिपाठी को आजमगढ़ गौरव सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। इनके अलावा सामाजिक संगठन प्रयास के अध्यक्ष रणजीत सिंह, सचिव सुनील यादव, भारत रक्षा दल के मनीष कृष्ण, अफजल, समाजसेवी रामसकल पटेल, रिलीफ इंडिया क्लब के लड्डू मिश्रा, पहल सेवा समिति के आरिफ, लायन्स हेल्थ कमेटी के मोवस्सिर, अभिभावक संघ के गोविन्द दूबे, परिवर्तन सेवा संस्था गांधी गिरी टीम के विवेक पांडेय को भी सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया। संगोष्ठी में कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रवीण सिंह, प्रेमप्रकाश राय, अभिषेक जायसवाल दीनू, नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रणीत श्रीवास्तव ने उपस्थित लोगों को पर्यावरण, स्वास्थ्य, शिक्षा के प्रति लोगों को सचेत रहने की बात कहीं। इस अवसर पर पूर्व ब्लाक प्रमुख मुखई लाल यादव, मुखराम निषाद, सपना निषाद, रीता यादव, विमला यादव, प्रदीप साहनी, राकेश निषाद, रामाश्रय निषाद, रविन्द्र कुमार, अनुज मौर्य, विकास शर्मा, विकास यादव, बिन्दू मौर्य, आकाश दीप सिन्हा, सीताराम निषाद आदि मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment