.

.

.

.
.

आज़मगढ़: त्योहारों पर बेफिक्र होकर करें कारोबार, पुलिस सुरक्षा को है तैयार- एसपी


एसपी के निर्देश पर जिले भर की सराफा दुकानों की चेकिंग हुई, 530 संदिग्धों से हुई पूछताछ

136 वाहनों का चालान एवं 08 को सीज किया गया, पुलिस गश्त को सम्पर्क करें व्यापारी

आजमगढ़ : दीप पर्व की शुरुआत से पहले ही पुलिस ने व्यापारियों की सुरक्षा की चिंता शुरू कर दी है। खासतौर से सराफा बाजार पर पैनी नजर रखी जा रही है। कप्तान के निर्देश पर पुलिस ने सराफा बाजार व दुकानों के आसपास खड़े संदिग्धों की जमकर तलाशी ली और उनसे खड़ा रहने का कारण पूछा। एसपी ने व्यापारियों से कहा कि अगर कहीं अतिरिक्त सुरक्षा की जरूरत महसूस हो, तो तत्काल संपर्क करें और त्वरित आवश्यकता हो तो डायल 112 पर काल करें। एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि आगामी त्योहार के दृष्टिगत सराफा बाजार में चेकिंग कराई गई। व्यापारियों को दुकानों की सुरक्षा हेतु दिशा-निर्देश भी दिए गए। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि विशेष चेकिग अभियान में जनपद स्तर पर कुल 347 सराफा की दुकानों को चेक किया गया। 530 संदिग्ध व्यक्तियों एवं 544 संदिग्ध वाहनों के बारे में जानकारी ली गई। 136 वाहनों का चालान एवं आठ वाहनों को सीज किया गया। उन्होंने बताया कि दो को धनतेरस, तीन को छोटी दीपावली/हनुमान जयंती/नरक चतुर्दशी, चार को दीपावली, पांच को गोवर्धन पूजा एवं छह को भैया दूज का पर्व मनाया जाएगा। दीपावली पर्व के में सराफा की दुकानों पर काफी मात्रा में सोने-चांदी व आभूषणों की खरीदारी की जाती है। यदि किसी व्यापारी को पुलिस गश्त की आवश्यकता है तो अपने नजदीकी थाने व अपने क्षेत्र में चलने वाले डायल 112 से संपर्क कर अपना नाम, पता व मोबाइल नंबर नोट करा दें। तत्काल सहायता हेतु 112 नंबर पर सीधा फोन करके भी सूचित कर सकते हैं। साथ ही उच्चाधिकारियों के मोबाइल के साथ-साथ डायल-112 के पुलिस कर्मियों का भी मोबाइल नम्बर अपने पास रखें, जिससे आपातकाल की स्थिति में शीघ्रता से मदद मिल सके।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment