.

.

.

.
.

आज़मगढ़: आर्थिक गतिविधियों का हब बन सकता है जिला- डीएम


युवाओं, किसानों व महिलाओं को व्यापार से जोड़ने को बैंक दें ऋण- डीएम

डीएम राजेश कुमार ने ऋण वितरण मेला का शुभारंभ किया

आजमगढ़: डीएम राजेश कुमार ने कहा कि व्यावसायिक गतिविधियों को प्रोत्साहित करने और युवाओं, किसानों एवं महिलाओं को बिजनेश (व्यापार) से जोड़ने के लिए अधिक से अधिक बैंकों से ऋण वितरित किया जाए। उन्होंने कहा कि इससे जिले की आर्थिक गतिविधियों में वृद्धि होगी। अच्छे संसाधन एवं बेहतर आवागमन से जुड़ने और बैंकों के सहयोग से जिला आर्थिक गतिविधियों का हब बन सकता है। उन्होंने कहा कि कृषि, पशुपालन, मत्स्य पालन और अन्य प्रकार के व्यवसायों के लिए प्रचार-प्रसार कर लोगों को ऋण लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाए। डीएम ने बुधवार को नेहरू हाल में यूबीआइ की तरफ से आयोजित ऋण वितरण मेला का शुभारंभ किया। कहा कि जनपद पूरे पूर्वांचल का केंद्र है। यहां से पूर्वांचल के सभी जिलों की अच्छी कनेक्टिविटी है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के प्रारंभ हो जाने से वाराणसी एवं गोरखपुर के साथ ही अन्य जिलों से भी व्यवसाय के लिए जिले में आवागमन हो जाएगा। बैंक अधिकारियों से कहा कि सरकार के निर्धारित ऋण लक्ष्य को समय से पूर्ण करें। सरकारी योजनाओं में दिए गए ऋण के प्रत्यावेदन को समय से निस्तारित करें। पात्र व्यक्तियों को अधिक से अधिक ऋण देकर व्यापार के लिए प्रोत्साहित करें। मीडिया प्रतिनिधियों से भी अपील किया कि ऋण वितरण मेले का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करें। जिससे अधिक से अधिक लोग ऋण वितरण मेले का लाभ प्राप्त कर सकें। उन्होंने पीएन इंटरप्राइजेज, एके हैचरी, विनायक गिफ्ट सेंटर, महेंद्र गुप्ता, मो. रेहान, उमेश यादव, दीपक चौहान, किश्मतुन निशा, कमल मोदनवाल, दुर्गा महिला स्वयं सहायता समूह, उमा शक्ति महिला, आदित्य बर्तन स्टोर और मनोज कुमार पांडेय आदि को ऋण पत्र प्रदान किया। यूनियन बैंक के क्षेत्र प्रमुख मनोज कुमार, एलडीएम जिला अग्रणी बैंक मिथिलेश कुमार आदि थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment