.

.

.

.
.

आज़मगढ़: तमसा में मिला एक व्यक्ति का शव,फांसी लगा किशोर ने दी जान 


मुबारकपुर क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव के समीप नदी में मिली लाश

देवगांव क्षेत्र के रामपुर कठरवां गांव में किशोर ने लगाई फांसी

आजमगढ़: शनिवार की सुबह जिले के दो परिवारों में कोहराम मच गया। एक व्यक्ति की जहां नदी में लाश मिली वहीं एक किशोर ने फंदे पर झूल जान दे दी। मुबारकपुर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव के समीप शनिवार की सुबह तमसा नदी में फैयाज (50) का शव मिलने से सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया। उसकी जेब से मिली डायरी में कुछ फोन नंबर लिखे थे, जिसके आधार पर घर वालों को सूचना दी गई। एसआइ राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि मृतक की जेब से मिली डायरी में कई नंबर लिखे थे, जिसके सहारे उसके परिवार तक पहुंचा जा सका। सिधारी थाना क्षेत्र के जाफरपुर बेलइसा से पहुंची उसकी पत्नी जैबुन निशा ने बताया कि पति फैयाज (50) पारिवारिक विवाद के कारण घर से तीन दिन पूर्व नाराज होकर निकले थे। काफी खोजबीन के बाद पता नहीं चला तो सिधारी थाने में गुमशुदगी की तहरीर दी। मृतक के दो पुत्र व चार पुत्रियां हैं। वहीं देवगांव कोतवाली क्षेत्र के रामपुर कठरवां गांव में किशोर ने पंखे के हुक से लटककर जान दे दी। गांव के शैलेश सिंह (17) पुत्र शरद सिंह शुक्रवार रात 10 बजे भोजन करने के बाद अपने कमरे में सोने चले गए। कुछ देर बाद बहन ने सोचा कि कपड़ा प्रेस कर लिया जाए। इसके लिए वह कमरे में गई तो दरवाजा अंदर से बंद था। खटखटाने के बाद भी नहीं खुला तो मां को बुलाया। मां ने भी कई बार दरवाजा खटखटाया लेकिन जब अंदर से कोई आवाज नहीं आई, तो खिड़की से झांककर देखा तो चीख निकल गई। शैलेश के पिता और दादा बाहर रहते हैं जबकि घर पर मां, बहन और बुआ मौजूद थीं। स्वजन के शोर मचाने पर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंच गए और पुलिस को सूचना दी। मौसम काफी खराब होने के कारण पुलिस शनिवार को सुबह वहां पहुंची तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment