.

.

.

.
.

आज़मगढ़: तीन अधिकारी मिले अनुपस्थित, सीडीओ ने वेतन पर लगाई रोक


सीडीओ ने तीन दिन के अंदर स्पष्टीकरण किया तलब

सुबह 10 से 11 बजे तक जनसुवाई में मौजूदगी थी अनिवार्य

आजमगढ़: मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला ने सोमवार की सुबह 10.30 बजे कई कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान तीन विभागों के अधिकारी अनुपस्थित मिले। उन्होंने सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए तीनों अधिकारियों से तीन दिन के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है। साथ ही प्रकरण में अग्रिम आदेश तक 18 अक्टूबर के वेतन भुगतान पर रोक लगा दी है। सीडीओ ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार सभी विभागीय अधिकारियों से प्रत्येक कार्य दिवस में सुबह 10 बजे से 11 बजे तक अपने कार्यालय कक्ष में उपस्थित रहकर जनसुनवाई की जानी अपेक्षित है। जबकि निरीक्षण के दौरान उपायुक्त स्वत: रोजगार (डीसी एनआरएलम) मिथिलेश कुमार तिवारी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी आरडी राम और अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग जेएन श्रीवास्तव अपने कार्यालय कक्ष में उपस्थित नहीं पाए गए। यह स्थिति अत्यंत आपत्तिजनक है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment