.

.

.

.
.

आज़मगढ़: राज्य मंत्री ने झाड़ू लगा व प्लास्टिक इकठ्ठा कर दिया स्वच्छता का संदेश



अमृत महोत्सव के क्रम मे राज्यमंत्री उपेंद्र तिवारी ने स्वच्छता संवाद गोष्ठी को सम्बोधित किया

आजमगढ़ 12 अक्टूबर-- आजादी के अमृत महोत्सव के क्रम मे राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) खेलकूद एवं युवा कल्याण मंत्री उपेंद्र तिवारी द्वारा आज कुँवर सिंह उद्यान सिविल लाइन आजमगढ़ मे शहीद कुंवर सिंह स्मारक पर माल्यार्पण किया गया । इसके पश्चात राज्य मंत्री ने नेहरू हाल में स्वच्छता संवाद गोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप मे प्रतिभाग कियाl उक्त गोष्ठी मे स्वच्छता अभियान के बारे में तथा भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार की योजनाओं के संदर्भ मे विस्तृत जानकारी दी तथा सरकार की अब तक की उपलब्धियों के बारे में बताया गया। गोष्ठी की अध्यक्षता भाजपा अध्यक्ष ध्रुव कुमार सिंह ने कियाl साथ मे क्षेत्रीय मंत्री सहज नन्द राय व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। इसी के साथ ही मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला द्वारा स्वच्छता मे जिले में अब तक हुए उपलब्धियों के बारे मे बताया गया। कार्यक्रम के अंत में अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत एके सिंह ने सभी के प्रति आभार व्यक्त कियाl कार्यक्रम मे प्रधान गण, सहायक विकास अधिकारी पंचायत, सचिव, सफाई कर्मी, सामुदायिक शौचालय के रखरखाव वाली महिलाये व युवा कल्याण के कार्यकर्ता उपस्थित थेl गोष्ठी के बाद राज्य मंत्री एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने कलेक्टर चौराहे पर झाड़ू लगाकर साफ सफाई की तथा प्लास्टिक संग्रहण का कार्य करके लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया एवं लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया l

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment