.

.

.

.
.

आज़मगढ़: मुबारकपुर के बाद अब सगड़ी में डायरिया का कहर


हरैया ब्लाक के मऊ कुतुबपुर में एक परिवार के 08 बीमार, बालिका की मौत

आजमगढ़: मुबारकपुर के बाद डायरिया का प्रकोप सगड़ी तहसील में भी पहुंच गया है। हरैया ब्लाक के मऊ कुतुबपुर गांव में डायरिया फैलने से एक ही परिवार के आठ लोग बीमार हो गए, जबकि एक बालिका की मौत हो गई। डायरिया से पीड़ित 12 वर्षीया शिवांगी की बुधवार की रात मौत के बाद से पूरे गांव में खौफ का माहौल है। एक ही परिवार के आठ लोगों के बीमार होने से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिवार वालों के अनुसार मंगलवार की रात से लक्षण दिखने लगा था। परिवार के लोग उल्टी दस्त से परेशान हुए तो घरेलू इलाज करते रहे। दो दिन पूर्व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरैया गए तो वहां कोई डाक्टर ही मौजूद नहीं था। हालत गंभीर हुई तो आसपास के लोगों ने बनकट स्थित एक निजी चिकित्सालय में इलाज के लिए भर्ती कराया। मऊ कुतुबपुर गांव के तोताराम (50), उनकी पत्नी गुड्डी देवी (48), स्नेहा (6), सत्यम (3), शिवम (9), पिकी (15), संध्या (13) डायरिया से पीड़ित हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरैया में डाक्टर न मिलने के कारण ग्रामीणों ने दो दिन पूर्व बनकट बाजार के सेवा सदन प्राइवेट हास्पिटल में भर्ती करा दिया। सूचना मिलने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरैया प्रभारी चिकित्साधिकारी देवानंद यादव देर शाम मऊ कुतुबपुर पहुंचे। वहां से पूरी जानकारी लेने के बाद गांव में दवा का छिड़काव कराया और सहयोगियों से क्लोरीन की गोली का वितरण कराया। उन्होंने बताया कि डायरिया एक ही परिवार में फैला हुआ है। उन्होंने बताया कि सभी बीमारों को सेवा सदन से राजकीय मेडिकल कालेज भेजने की व्यवस्था की जा रही है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment