.

.

.

.
.

आज़मगढ़: लायन्स क्लब ने आयोजित की मधुमेह पर संगोष्ठी


बीएचयू के प्रख्यात मधुमेह विशेषज्ञ डा० नीरज खन्ना ने किया संबोधित

आज़मगढ़: लायन्स क्लब आजमगढ में लायन सप्ताह के अन्तर्गत मधुमेह पर एक संगोष्ठी का आयोजन श्री अग्रवाल धर्मशाला में हुआ जिसे बीएचयू के प्रख्यात मधुमेह विशेषज्ञ डा नीरज खन्ना द्वारा संबोधित किया गया। डा० खन्ना ने मधुमेह पर जानकारी देते हुए बताया कि यह कोई रोग नही है अपितु हम सभी का व्यवहारिक जीवन रहन सहन का एक हिस्सा है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर हम सभी अपना रहन सहन व खानपान सही रखे तो काफी हद तक इससे छुटकारा मिल सकता है । उन्होंने योग व ध्यान के बारे में और विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि योग का मतलब जुड़ाव से है तथा ध्यान का मतलब कोई भी कार्य मन लगाकर ध्यान से करने से है । कार्यक्रम के दौरान आजमगढ़ के प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित थे । आये हुऐ अतिथियो का स्वागत क्लब के संस्थापक सदस्य समाजसेवी डा० भक्तवत्सल ने किया। क्लब के अध्यक्ष ला. राकेश अग्रवाल ने कहा कि आगे डा. नीरज खन्ना से बात कर आजमगढ़ में एक ओपीडी भी कराई जाएगी ताकि लोग लाभान्वित हो सके। कार्यक्रम के दौरान सचिव ला. सुनील अग्रवाल, शशि भूषण ,दीपक, संजय, अशोक श्रीवास्तव गोविन्द, रवि जासवाल, अशोक जायसवाल , रमेश, आशुतोष, सुधीर सिहं, गोकुल दास, डा० राजेश तिवारी, डा प्रमोद, डा देवेश दूबे आदि उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन ला. डा. भक्तवत्सल ने किया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment