.

.

.

.
.

आज़मगढ़: महर्षि वाल्मीकि जयंती पर होगा दीपदान व रामायण पाठ


श्रीराम व हनुमान मंदिरों में भी रामायण पाठ व भजन कार्यक्रम होंगे

कार्यक्रम सफल कराने को सीडीओ नोडल अफसर नामित हुए

आजमगढ़: डीएम राजेश कुमार ने बताया कि 20 अक्टूबर को महर्षि वाल्मीकि जयंती का पावन दिवस है। जिसे जिले में मुख्य रूप से मनाए जाने का निर्णय लिया गया है। महर्षि वाल्मीकि से संबंधित स्थलों व मंदिरों में दीप प्रज्ज्वलन व दीप दान के साथ अनवरत आठ, 12 या 24 घंटे का वाल्मीकी रामायण का पाठ किए जाने का कार्यक्रम निर्धारित है। डीएम ने बताया कि श्रीराम व श्री हनुमान एवं रामायण से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण स्थलों व मंदिरों का चयन करते हुए वहां सुरुचिपूर्ण आयोजन के साथ रामायण पाठ व भजन आदि के कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। निर्देश दिए हैं कि कार्यक्रम में कोविड-19 के शारीरिक दूरी का अनुपालन शतप्रतिशत सुनिश्चित किया जाए। आयोजन में स्थानीय जनप्रतिनिधियों की व्यापक व उचित भागीदारी भी सुनिश्चित की जाएगी। कार्यक्रम को सफल एवं सुचारू रूप से मनाए जाने के लिए सीडीओ आनंद कुमार शुक्ला (मो.नं. 9454464584) को नोडल अधिकारी नामित किया गया है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment