.

.

.

.
.

आज़मगढ़: नवागत पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने ग्रहण किया पदभार


मऊ में मुख्तार अंसारी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के लिए चर्चित रहें हैं

आजमगढ़: बरेली में एसपी इंटेलिजेंस के पद पर से ट्रांसफर होकर आए अनुराग आर्य ने सोमवार की रात जिले में पहुंचकर एसपी का चार्ज ले लिया। बागपत जिले के छपरौली निवासी अनुराग आर्य 2013 बैच के आईपीएस हैं। दिल्ली विश्वविद्यालय से एमएससी की पढ़ाई के दौरान 2012 में उनको बैंक में मैनेजर की नौकरी मिली थी। नौकरी के दौरान 2012 में सिविल सर्विसेज की परीक्षा में पहले प्रयास में ही उन्हें सफलता मिल गई। बैंक की नौकरी छोड़कर उन्होंने आईपीएस की ट्रेनिंग ली। पहली पोस्टिंग गाजियाबाद में हुई। फिर कानपुर, वाराणसी व मऊ में रहे। वह अलग हटकर काम करने के तरीकों के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में मऊ में माफिया मुख्तार अंसारी और उसके करीबियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के लिए अनुराग काफी चर्चित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment