.

.

.

.
.

आज़मगढ़: रानी की सराय अंडरपास में फंसे दो ट्रक, सात घंटे रहा जाम


वाराणसी-प्रयागराज की यात्रा पर निकले लोग परेशान हुए

बेलइसा से कोटिला तक वाहनों की कतार लग गई

आजमगढ़ : रानी की सराय में सेमरहा गांव के समीप बना हाईवे का अंडरपास हर दिन मुसीबत का कारण बन रहा है। पानी भरने से जहां पहले से आवागमन में समस्या उत्पन्न हो रही थी, वहीं मंगलवार की भोर में दो ट्रकों के अंडरपास में ही खराब हो जाने के कारण आजमगढ़-वाराणसी मार्ग पर सात घंटे तक जाम लगा रहा। इस दौरान आसपास के लोगों से विकल्प पूछकर लोग गांवों के रास्ते गंतव्य की राह पकड़ रहे थे।दोपहर 12 बजे किसी तरह से खराब वाहनों को अंडरपास से निकालकर किनारे किया गया, तो जाम से राहत मिली। सेमरहा के पास अंडरपास पर ऊपर नेशनल हाईवे, तो नीचे से स्टेट हाईवे गुजरता है। अंडरपास में पानी भरने से तीन दिनों से चली आ रही मुसीबत मंगलवार को और बढ़ गई। मंगलवार को वाराणसी से आजमगढ़ की ओर जा रहे दो माल लदे ट्रके एक साथ खराब हो गए। सुबह तो किसी तरह वाहन निकलते रहे, लेकिन सड़क पर वाहनों की संख्या बढ़ी, तो जाम लगना शुरू हो गया। एक तरफ बेलइसा तो दूसरी तरफ कोटिला तक वाहनों की कतार लग गई। मार्ग पर जाम लगने से छोटे वाहन गांव के रास्ते निकलते रहे।एक तरफ चेकपोस्ट से निजामाबाद, तो दूसरी ओर ऊंजीगोदाम से होकर निकलते रहे। गांवों के लिक मार्ग पर वाहनों का आवागमन बढ़ने से इनकी भी दशा बदतर हो गई। हालांकि अंडरपास में पानी निकास के लिए पंप तो लगाया गया है, लेकिन वह नाकाफी साबित हो रहा है। ड्यूटी पर लगे होमगार्ड भी जाम और सड़क की दशा देख दूर खड़े तमाशबीन रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment