.

.

.

.
.

आज़मगढ़: एसएसआइ को नहीं थी टाप टेन अपराधियों की जानकारी, एसपी ने लाइन हाजिर किया



शुरू हुआ काम, अचानक जीयनपुर कोतवाली पहुंचे नए एसपी

जनसुनवाई का रजिस्टर मिला खाली तो हुए नाराज

आजमगढ़: नवागत कप्तान ने अपने वादे के मुताबिक काम शुरू कर दिया है। गुरुवार की रात बिना बताए जीयनपुर कोतवाली पहुंचे एसपी अनुराग आर्य ने निरीक्षण की शुरुआत की तो एक एसएसआइ को यही पता नहीं था कि क्षेत्र में कितने टापटेन अपराधी हैं। इस पर पारा चढ़ा तो एसएसआइ को लाइन हाजिर कर दिया। जनसुनवाई रजिस्टर में दो दिनों से कोई मामला दर्ज न होने पर भी नाराजगी जताई। एसपी ने कार्यालय के अपराध रजिस्टर, महिला हेल्प डेस्क रजिस्टर, पासपोर्ट रजिस्टर, अपराध रजिस्टर, न्यायालय आर्डर बुक, टाप टेन लिस्ट आदि अभिलेख चेक किया। जनसुनवाई रजिस्टर तथा महिला हेल्प डेस्क रजिस्टर पर 27 व 28 की तिथि में कोई प्रार्थना पत्र अंकित नहीं किया गया था।निरीक्षण के दौरान कई कमियां पाई गईं।वरिष्ठ उप निरीक्षक केसर यादव को टाप 10 अपराधियों के बारे में जानकारी न होने तथा लापरवाही बरतने पर लाइन हाजिर किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना कार्यालय में वर्दी न पहनने पर हेड मोहर्रिर महबूब आलम व आरक्षी गंगा सागर को ओआर से दंडित किया गया। उपस्थित पुलिसकर्मियों को अभिलेखों के रखरखाव हेतु उचित दिशा-निर्देश दिया गया। पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिया कि जनता की शिकायत व समस्या सुनकर तत्काल कार्रवाई करें, वरना कार्रवाई के लिए तैयार रहें।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment