.

.

.

.
.

आज़मगढ़: जिले भर की शराब की दुकानों की हुई चेकिंग,82 संदिग्ध धरे गए


नवागत एसपी ने लापरवाही पर 06 थाना अध्यक्षों से मांगा स्पष्टीकरण,महकमें में हड़कम्प

आजमगढ़: जनपद के नए कप्तान अनुराग आर्य की हनक दिखने लगी है। गुरुवार को उनके निर्देश पर पुलिस ने जिले भर की शराब दुकानों पर चेकिंग अभियान चलाया। पुलिस के रडार पर 202 शराब की दुकानें रहीं। इस दौरान 82 संदिग्ध लोग पुलिस की गिरफ्त में आ गए। सभी के खिलाफ विधिक कार्रवाई की गई है। अभियान के दौरान लापरवाही बरतने वाले छह थाना प्रभारियों से एसपी ने स्पष्टीकरण मांगा है। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बुधवार को जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को निर्देश जारी किया कि रात के 8 बजे से 10 बजे तक शराब की दुकानों की चेकिंग कर संदिग्ध लोगों की धर पकड़ की जाए। उनके निर्देश का असर रहा कि पुलिस ने जनपद की 202 दुकानों का निरीक्षण किया और वहां मिले 82 संदिग्ध लोगों को पकड़ा गया। इस दौरान जनपद के आधा दर्जन थाना प्रभारियों ने पुलिस अधीक्षक के निर्देश का सही ढंग से पालन नहीं किया। कारण कि इन थाना प्रभारियों द्वारा किसी संदिग्ध की धरपकड़ नहीं की गई। पुलिस अधीक्षक ने इसे लापरवाही माना। इस मामले में एसपी ने थाना मुबारकपुर, गंभीरपुर, महाराजगंज, अतरौलिया, पवई तथा मेंहनगर के थाना प्रभारियों से स्पष्टीकरण मांगा है। पुलिस अधीक्षक की इस कार्रवाई से महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment