.

.

.

.
.

आज़मगढ़:चुनाव ड्यूटी में कोरोना से मृत 56 शिक्षकों के आश्रितों को मिलेंगे 30-30 लाख


पंचायत चुनाव की ड्यूटी के दौरान विभिन्न विभागों के कर्मियों की संक्रमण से हुई थी मृत्यु

और अधिक हैं मामले, अन्य आवेदनों की जांच अभी शासन कर रहा है

आजमगढ़: पंचायत चुनाव की ड्यूटी के दौरान कोरोना संक्रमण के बाद मृत्यु होने की स्थिति में जिले के 56 शिक्षकों के स्वजनों को 30-30 लाख का मुआवजा मिलेगा। हालांकि कोरोना से मृत्यु को लेकर आवेदन अधिक हुए, लेकिन जांच में 56 को ही शामिल किया गया है। अन्य की जांच अभी शासन करा रहा है। अप्रैल में हुए पंचायत चुनाव के दौरान काफी संख्या में चुनाव कराने वाले विभिन्न विभागों के कर्मचारी कोरोना की चपेट में आ गए। बीमार होकर उनकी मृत्यु के बाद उनके परिवारों को सहायता की मांग उठाई गई थी। मामले में शासन ने चुनाव ड्यूटी के दौरान मौत के मानकों में बदलाव कर मृतकों के परिवारीजनों को सरकारी मदद को आश्वस्त किया था। जिले में सर्वाधिक मृत्यु के साथ 56 शिक्षकों के दिवंगत होने की सूची तथा आवेदन बेसिक शिक्षा से हुए थे। काफी इंतजार के बाद शासन ने जिले के 56 शिक्षकों की मृत्यु चुनाव ड्यूटी के दौरान कोरोना वायरस से होना माना है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार सिंह ने बताया की पंचायत चुनाव में ड्यूटी के दौरान कई शिक्षक कोराना से प्रभावित हो गए थे। जिससे उनकी मौत हो गई थी। शासन की ओर से निर्वाचन विभाग को धनराशि जारी कर दी गई है। जिले के मृत 56 शिक्षकों के परिजनों को 30-30 लाख रुपये दिए जाएंगे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment