.

.

.

.
.

आज़मगढ़: 49 केंद्रों पर हुई पीसीएस-प्री परीक्षा, उमड़े अभ्यर्थी


प्रश्न पत्र को बताया अच्छा पर अधिक कड़ाई करने की शिकायत की

प्रथम पाली में 11,717 और दूसरी पाली में 11,800 रहे अनुपस्थित

आजमगढ़ : जिले के 49 केंद्रों पर रविवार को दो पालियों में पीसीएस-प्री की परीक्षा सकुशल संपन्न हो गई। अन्य जिलों से आए कुछ अभ्यर्थियों ने पेपर को अच्छा बताया लेकिन व्यवस्था को लेकर कई शिकायतें भी की। कुछ अभ्यर्थी का तो यह भी आरोप था कि उनके साथ जरूरत से ज्यादा कड़ाई की गई। शहर के केंद्र में बाइक पार्किंग की जगह नहीं थी तो जो बैग प्रथम पाली से पहले जमा कराया जिसे मध्यावकाश में नहीं दिया गया। जबकि उसमें टिफिन व पानी की बोतल थीं। हालांकि केंद्र व्यवस्थापक ने ऐसे आरोपों को एक सिरे से खारिज कर दिया। कहा कि सभी को बैग वापस किए गए थे। परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए सुबह से प्रशासन की सक्रियता बढ़ गई थी। उधर, परीक्षार्थी भी एक दिन पहले से ही आने लगे थे। रेलवे और बस स्टेशनों पर ही रात भर रुके रहे। परीक्षा की शुचिता हर हाल में बनाए रखने के लिए जोनल, सेक्टर व स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती पहले ही सुनिश्चित कर ली गई थी। पहली पाली सुबह 9.30 से 11.30 बजे तक और दूसरी पाली 2.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक निर्धारित की गई थी। जिसमें कुल 23,323 अभ्यर्थियों को शामिल होना था लेकिन पहली पाली में 11606 अभ्यर्थी उपस्थित और 11,717 अनुपस्थित और दूसरी पाली में 11,523 उपस्थित और 11,800 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। सभी सेक्टर, जोनल एवं स्टैटिक मजिस्ट्रेट भ्रमण करते रहे। अभ्यर्थियों की चेकिग के लिए पुरुष व महिला आरक्षियों की व्यवस्था की गई थी। कोविड-19 गाइडलाइन का पालन कड़ाई से कराया गया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment