.

.

.

.
.

आजमगढ़: देसी शराब की दुकान में छापेमारी, 129 पव्वा नकली शराब बरामद


पवई के मैगना बाजार में आबकारी व पुलिस की संयुक्त कार्रवाई

05 आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज,सेल्समैन गिरफ्तार

आजमगढ़: त्‍योहारों का सीजन शुरू होने के साथ ही अवैध शराब का कारोबार भी अब बढ़ने लगा है। हालांकि, पुलिस की सतर्कता की वजह से अवैध शराब का कारोबार भी उजागर हुआ और कारोबारी भी पुलिस के हत्‍थे चढ़ गए। अब कारोबार पर पुलिस की सख्‍ती के बीच नियमित जांच पड़ताल का क्रम भी शुरू हो गया है। इसी कड़ी में आजमगढ़ पुलिस की ओर से पांच आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इस मामले में सेल्‍समैन भी गिरफ्तार किया गया है। पवई के मैगना बाजार में आबकारी व पुलिस विभाग की संयुक्त कार्रवाई के दौरान पांच आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इस दौरान सेल्समैन जहां गिरफ्तार किया गया है वहीं शेष की तलाश जारी है। आजमगढ़ में पवई थाना क्षेत्र के मैगना बाजार स्थित देसी शराब की दुकान पर पवई थानाध्यक्ष बृजेश सिंह मय हमराही व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने छापेमारी की। दुकान व गोदाम से 129 पव्वा नकली शराब बुलेट नंबर वन बरामद की गई। दुकान से सही माल 260 पव्वा बुलेट नंबर एक और 538 पव्वा जानेमन सहित कुल 798 पव्वा शीशी मिली। नकली शराब के कारोबार में कुल पांच आराेपित शामिल है, जिसमें प्रमुख रूप से आशा देवी निवासी ग्राम चक गंजअली शाह सरावां दीदारगंज, दुकान अनुज्ञापी राम हरक यादव ग्राम नोहरा थाना दीदारगंज, मैनेजर सत्यनारायण यादव ग्राम कुर्बानपुर थाना जहानागंज और गोदाम मकान मालिक इंद्राज गौतम ग्राम मैगना पंचरुखवा थाना पवई, सेल्समैन जोखन यादव ग्राम चकगंज अली शाह थाना दीदारगंज आजमगढ़ हैं। सेल्समैन जोखन यादव के कब्जे से कुल 129 पव्वा बुलेट नंबर वन नकली शराब बरामद हुई है। दुकान में 798 पव्वा जिसमें 260 पौवा बुलेट नंबर वन और 538 हुआ जानेमन सहित 798 पौवा सही शराब मिली है। जिसे आबकारी टीम ने दुकान में सील कर दिया। मौके पर सेल्समैन जोखन यादव को गिरफ्तार किया गया। शेष आरोपितों की गिरफ्तारी के प्रयास में पुलिस जुटी है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment