.

आज़मगढ़: छात्रों के दो गुटो में जमकर मारपीट, 03 घायल


श्री दुर्गाजी कालेज चंडेश्वर की घटना, पुलिस ने फायरिंग की घटना से इनकार किया

दो हमलावरों को लोगों ने पकड़ कर पीटा, भर्ती

आजमगढ़: सिधारी थाना क्षेत्र के श्री दुर्गाजी स्नातकोत्तर महाविद्यालय चंडेश्वर में सोमवार की दोपहर को छात्रों के दो गुटों में जमकर मारपीट हो गई जिससे विद्यालय परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। जिसमेंं एक गुट और दूसरे पक्ष के दो हमलावारों को भीड़ ने पकड़कर मारपीट कर घायल कर दिया, मौके पर पंहुचीं पुलिस ने उन्हें भीड़ से छुड़ा कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां डाक्टर ने दो कि हालत गंभीर बताई। जहानागंज थाना क्षेत्र के करनपुर गांव निवासी शुभम सिंह पुत्र ओमप्रकाश सिंह श्री दुर्गाजी स्नातकोत्तर महाविद्यालय चंडेश्वर में बीए द्वितीय वर्ष का छात्र है इन्होने बताया कि दोपहर को बीएससी एजी कक्ष में पहले से बैठे थे तभी अचानक आठ से दस की संख्या में हमलावर डंडे, हाकी और राड से लैस होकर आए और बिना कुछ बताए मारने पीटने लगे। वो लोग गंभीर रूप से घायल शुभम को छोड़कर जाने लगे तो शुभम ने भी अपने साथियों को फोन कर गेट के पास बुलाया और एक बार फिर दोनों गुटो मेंं जमकर मारपीट हो गई । जिससे विद्यालय परिसर मेंं भगदड़ मच गई। बताया जा रहा है कि इस दौरान हमलावरों ने अपने बचने के लिए एक हवाई फायरिंग भी किया। जिससे लोग इधर-उधर भागने लगे लेकिन दूसरे गुट के छात्रों ने हौसला दिखाते हुए भाग रहे दो हमलावर जिसमेंं बिलरियागंज थाना क्षेत्र के सियरहा गांव निवासी मोनू यादव और मऊ के मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के अभय यादव को पकड़कर जमकर मारपीट कर घायल कर दिया, मौके पर पहुची पुलिस ने तीनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डाक्टर ने अभय और सुभम की हालत गंभीर बताई। थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि छात्रों के दो गुटोे में मारपीट हुई है लेेकिन किन कारणों से आपस मे मारपीट हुई अभी कारण का पता नही चल सका मामले की जांच की जा रही,जो भी दोषी होगें उनके खिलाफ कारवाई होगी, लेकिन पूछताछ में फायरिंग की सूचना नही मिली है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment