.

.

.

.
.

आज़मगढ़: मेहंदी में आंचल, थाल प्रतियोगिता में काजल रहीं अव्वल


श्रेया मौर्या और पूजा निषाद ने हासिल किया दूसरा स्थान

भारत विकास परिषद ने किया तीज महोत्सव का आयोजन

आजमगढ़ : भारत विकास परिषद के तत्वावधान में प्रतिभा निकेतन स्कूल परिसर में आयोजित तीज महोत्सव में कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। नन्हें बच्चों ने गणेश वंदना के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। रेखा अग्रवाल व छाया अग्रवाल ने संयुक्त रूप से कजरी प्रस्तुत किया। मेहंदी प्रतियोगिता में आंचल यादव प्रथम, श्रेया मौर्या द्वितीय, स्नेहा गुप्ता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। थाल प्रतियोगिता में काजल पांडेय प्रथम, पूजा निषाद द्वितीय व अंशिका अग्रवाल ने तृतीय प्राप्त किया। तीज ग्रीन ब्यूटी प्रतियोगिता में छाया अग्रवाल प्रथम, आशा वर्मा द्वितीय, डा. अलका सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अतिथि का स्वागत शाखा अध्यक्ष रमाकांत वर्मा ने किया। मुख्य अतिथि अग्रसेन स्नातकोत्तर महाविद्यालय की प्राचार्य डा. निशा यादव रहीं। भारत विकास परिषद का परिचय डा. राजेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव ने दिया। तीज की महत्ता एवं सनातन धर्म में इसकी पृष्ठभूमि व परंपरा पर महिला संयोजिका वेदांती वर्मा ने प्रकाश डाला। कोआर्डिनेटर जेआर विश्वकर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया गया। अध्यक्षता रमाकांत वर्मा व संचालन सचिव बद्री गुप्ता ने किया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment