.

.

.

.
.

आजमगढ़: डीएम व एसपी आवास को जाने वाली सड़क की पुलिया धंसी 


नगर के हरबंशपुर से भदुली, निजामाबाद मुख्य मार्ग पर आवागमन हुआ प्रभावित

खतरा देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने बैरिकेडिंग कर आवागमन बन्द कराया

आजमगढ़: शहर के हरबंशपुर मोहल्ला के निरंकारी भवन के सन्निकट स्थित पुलिया जलभराव के चलते शनिवार की दोपहर को अचानक धंस गई। जानकारी होते ही हादसे की संभावना के मद्​देनजर ट्रैफिक पुलिस ने बैरिकेटिंग कर हरबंशपुर से भदुली व निजामाबाद मुख्य मार्ग को बंद करवा कर वाहनों का डायवर्जन करा दिया। बता दें कि हरबंशपुर से भदुली जाने वाले मुख्य मार्ग पर जिलाधिकारी राजेश कुमार, एसपी सुधीर कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ल, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. इंद्र नारायण तिवारी के अलावा डीएफओ का जहां आवास है, वहीं संभागीय परिवहन कार्यालय भी इसी मार्ग पर स्थित है। जिससे जिले के आला अधिकारियों के साथ ही सैकड़ों गांवों के लोगों व कई स्कूलों के छात्रों का भी आना जाना इसी मुख्य मार्ग से लगा हुआ है। 16 सितंबर को जिले में हुई मुसलाधार बारिश के चलते आसपास के इलाके जहां जलमग्न हो गए हैं, वहीं पानी के बहाव के चलते पुलिया के नीचे की मिट्टी कट कर बह गई थी। आस-पास के लोगों का कहना है कि शनिवार की दोपहर लगभग साढ़े ग्यारह बजे अचानक पुलिया के दाहिने तरफ की रेलिंग समेत सड़क धंस गई। संयोग था कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। पुलिया धंसने की खबर मिलते ही सिधारी थाना पुलिस व टीएसआई कौशल कुमार पाठक अपने सहयोगी पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंच गए। हादसे की संभावना को देखते हुए टीएसआई ने तत्काल बैरिकेटिंग कराकर हरबंशपुर-भदुली मार्ग पर आवागमन बंद करा दिया। यहां तक की पैदल भी किसी को पुलिस कर्मी आने-जाने तक नहीं दे रहे थे। हालांकि जब डीएम की गाड़ी आवास की तरफ घूमी तो पुलिस ने स्वयं आगे बढ़कर बैरिकेटिंग हटाई और टूटी पुलिया से ही डीएम की गाड़ी आवास की ओर चली गई।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment