.

.

.

.
.

आज़मगढ़: संयुक्त किसान मोर्चा के भारत बंद का नही दिखा असर


कलेक्ट्रेट चौराहे पर किसान मोर्चा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

बंद को कांग्रेसियों ने भी समर्थन दे राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा

आजमगढ़: संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा किए गए भारत बंद के आह्वान का शहर से लेकर गांव तक की बाजारोें में कोई असर असर नहीं दिखा। रोज की तरह से दुकानें खुली रहीं और कारोबार होता रहा। बंद को कांग्रेसियों ने भी समर्थन दिया और जगह-जगह एकत्र होकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा। बंद को सफल बनाने के लिए कहीं भी जोर- जबरदस्ती नहीं की गई। वहीं एक दिन पूर्व से ही आजमगढ़ में भारत बंद के समर्थन में तैयारियां शुरू हो गई थीं। जबकि सोमवार की सुबह कलेक्ट्रेट चौराहे पर किसान मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने सड़क जाम कर प्रदर्शन भी किया। हालांकि किसान संगठनों ने बंद को सफल बनाने की रणनीति शुरू कर दी थी। किसान सभा ने सीताराम मोहल्ला स्थित भाकपा कार्यालय से जुलूस निकालकर प्रदर्शन शहर में प्रदर्शन किया और कलेक्ट्रेट चौराहा पहुंचकर धरना दिया। संयुक्त किसान मोर्चा ने दो दिन पहले ही बैठक कर बंद को सफल बनाने के लिए मंथन कर लिया था, लेकिन यह भी कहा था कि किसी के साथ जोर जबरदस्ती नहीं की जाएगी। संगठन ने तीनों कृषि कानून को वापस लेने, एमएसपी की कानूनी गारंटी करने, निजीकरण पर रोक लगाने की मांग की है। जिले के फूलपुर तहसील के अंबारी स्थित इंडियन बैंक के पास कृषि कानून के एक वर्ष बीतने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन कोतवाल को दिया गया। कांग्रेस के जिला महासचिव शाहिद शादाब एवं किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष वीरेंद्र यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ता इंडियन बैंक के पास एकत्र हुए। इसकी जानकारी पर कोतवाली प्रभारी सुशील दुबे पहुंचे तो उन्हें ज्ञापन सौंपा। किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र यादव एवं कांग्रेस के जिला महासचिव शाहिद शादाब ने कहा कि एक साल से किसान बिल के खिलाफ किसान आंदोलनरत हैं। अगर इस किसान विरोधी काले कानून को वापस नहीं लिया जाता है, तो आंदोलन आगे भी जारी रहेगा। इस अवसर पर शादाब अहमद, महमूद, बांकेलाल यादव, तैयब अहमद, राजेश यादव, विवेक विश्वकर्मा, सौरभ यादव आदि मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment