.

.

.

.
.

आज़मगढ़: थाना समाधान दिवस पर डीआईजी और एसपी ने सुनी फरियादें 


टाल-मटोल नहीं हमें समस्याओं का निस्तारण चाहिए- डीआइजी अखिलेश कुमार
 

एसपी सुधीर कुमार सिंह ने समस्या निस्तारण की धीमी गति पर मातहतों को चेताया 

आजमगढ़ : जिले भर के थानों में शनिवार को समाधान दिवस का आयोजन किया गया। मुबारकपुर व जीयनपुर में डीआइजी अखिलेश कुमार तो निजामाबाद में पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने फरियाद सुनी। अधीनस्थों को निर्देश दिया कि अधिक से अधिक मामलों का निस्तारण मौके पर करें और उसकी गुणवत्ता का भी ध्यान रखें। मुबारकपुर थाने में डीआइजी ने एक मामले की सुनवाई करते हुए पुलिस चौकी इंचार्ज से जवाब-तलब किया।चौकी इंचार्ज ने जैसे ही कहा कि मामला राजस्व विभाग का होने के कारण निस्तारण नहीं हो सका, तो नाराज डीआइजी ने कहा कि टाल-मटोल नहीं, हमें समस्याओं का निस्तारण चाहिए। मुबारकपुर थाना समाधान दिवस पर 12 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें 11 प्रार्थना पत्र राजस्व विभाग तथा एक प्रार्थना पत्र पुलिस विभाग से सम्बंधित था। सभी प्रार्थना पत्रों के निस्तारण के लिए संबंधित टीम को अलग सौंप दिया गया। पिछले थाना दिवस पर शाहीन ने शिकायत किया था कि कुछ लोग उसकी जमीन पर कब्जा किए हैं। निस्तारण टीम पुलिस चौकी इंचार्ज रत्नेश कुमार दुबे ने पूछने पर जबाब दिया कि मामला राजस्व विभाग का था इसलिए राजस्व विभाग को सौंप दिया गया। इस पर डीआइजी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि हर हाल में मामले का निस्तारण किया जाए। डीह के तारकेश्वर सिंह के प्रार्थना पत्र के निस्तारण के सवाल पर लेखपाल ने कहा कि वहां पानी भरा हुआ है, जिससे पैमाइश न हो सकी। डीआइजी ने कहा कि पानी सूखने के साथ तत्काल पैमाइश कर समाधान किया जाए। थाना प्रभारी निरीक्षक एसपी सिंह आदि मौजूद रहे। वहीं जीयनपुर कोतवाली पहुंचे डीआइजी ने शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए कोतवाली प्रभारी जितेंद्र सिंह को निर्देश दिया।आठ में दो मामलों का निस्तारण कराया।उन्होंने शिकायत पंजिका की जांच की और दर्ज मोबाइल नंबर पर फोन कर फरियादियों से हकीकत जानी। योगियाबीर ग्राम सभा में सरकारी तालाब की जमीन पर अवैध निर्माण के मामले में सुनवाई करते हुए कोतवाल जितेंद्र सिंह को तुरंत अवैध निर्माण रोकने को निर्देशित किया। बड़ागांव पूनापार के कमलाकांत सिंह ने मकान निर्माण के बाद प्लास्टर को विरोधियों द्वारा रोकने की शिकायत की गई। इस पर डीआइजी ने मौके पर पहुंचकर निस्तारण का आदेश दिया। छतरपुर ग्राम सभा के मनोज यादव की शिकायत पर पुलिस को भेजकर निर्माण कार्य रोकने का डीआइजी ने निर्देश दिया।सात लेखपाल अनुपस्थित पाए गए। निजामाबाद थाना पहुंचे एसपी सुधीर कुमार सिंह ने समस्या निस्तारण की धीमी गति पर कहा कि आपकी कमियों से शिकायतें सीएम पोर्टल तक पहुंचती हैं। निर्देश दिया कि प्रार्थना पत्रों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित किया जाए।मौके पर आए छह प्रार्थना पत्रों में दो का निस्तारण करते हुए शेष को संबंधित को अतिशीघ्र निस्तारित करने के निर्देश के साथ दिया। बिलरियागंज में डीआइजी की मौजूदगी में आए चार प्रार्थना पत्रों में दो का मौके पर निस्तारण किया गया।थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सिंह, एसआइ ओमप्रकाश यादव आदि उपस्थित थे। मेंहनगर: थाना दिवस पर क्राइम इंस्पेक्टर राजेश कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित थाना दिवस में सात में तीन मामलों का निस्तारण किया गया।फूलपुर में एसडीएम रावेंद्र सिंह की अध्यक्षता में आयोजित थाना दिवस में सात में चार शिकायती पत्रों का निस्तारण किया गया। सरायमीर: एएसपी ग्रामीण सिद्धार्थ ने कहा कि कुछ लेखपाल दो थाना क्षेत्रों में आते हैं। ऐसे में एसडीएम से बात कर समस्या समाधान की व्यवस्था की जाए। वहीं दीदारगंज में समाधान दिवस पर आए 20 मामलों में 17 का निस्तारण किया गया। थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment