.

.
.

आज़मगढ़: दुकान का शटर तोड़ चोरों ने लाखों का समान उठाया


गम्भीरपुर थाना क्षेत्र के बिंद्रा बाजार स्थित बड़ी दुकान में हुई चोरी,सीसीटीवी भी नष्ट किया

आजमगढ़: गंभीरपुर इलाके में चोरों ने फिर से पुलिस के रात्रिगश्त अभियान को आईना दिखाया है। एक दुकान का शटर तोड़ घुसे चोर लाखों का सामान उठा ले गए। खाकी से बचने के लिए भागने से पूर्व दुकान में लगे खुफिया कैमरों को तहन-नहस कर डाले। घटना की जानकारी हुई तो दुकानदार सहम उठे। यूपी 100 डायल की पुलिस मौके पर जांच को मौके पर पहुंची थी। पीड़ित ने घटना की तहरीर गंभीरपुर थाने में दे दी है। रानीपुर रजमो गांव के राजकुमार सिंह बिद्रा बाजार में पूर्वांचल मशीनरी स्टोर नाम से बड़ी दुकान चलाते हैं। वह रोज की भांति रविवार की रात भी आठ बजे दुकान से घर चले गए। रात में किसी समय चोरों ने उनकी दुकान को निशाना बना लिया। क्राइम सीन देखने से पता चल रहा था कि चोर जैक लगाकर शटर को उठाए होंगे। उसके बाद शटर को लोहे के राड से बलपूर्वक खोलने के बाद अंदर घुसे होंगे। चोर दुकान में रखे सिचाई के पाइप, टुल्लू पंप का पाइप, लोहे की सामग्री, एलसीडी समेत लाखों का समान उठा ले गए। कैश काउंटर में पड़ी 20 हजार से ज्यादा की नकदी भी चोरों के हाथ लगी हैं। चोर जाते जाते शोरूम के चारों तरफ लगे सीसी कैमरे को तोड़ने के साथ डीवीआर अपने साथ ले गए ताकि किसी प्रकार का कोई सुराग किसी के हाथ ना लग सके। पास-पड़ोस के लोगों को सुबह जानकारी हुई तो कारोबारी को सूचना दी। उसके कुछ देर बाद ही डायल हंड्रेड पुलिस भी मौके पर पहुंच आई। दरअसल, घटना के बाद मौके की ओर भागे कारोबारी ने यूपी डायल 100 पुलिस को सूचना दे दी थी। पीड़ित कारोबारी ने बताया कि चोरी की तहरीर गंभीरपुर थाने में दे दिया हूं।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment