.

.

.

.
.

आज़मगढ़: पीएम मोदी के जन्मदिन पर अखिलेश मिश्र के नेतृत्व में भाजपाइयों ने किया सेवा कार्य



किसान मोर्चा ने 103 किसानों और 75 जवानों को सम्मानित किया

अल्पसंख्यक मोर्चा ने अध्यक्ष इस्माइल फारूकी के नेतृत्व में रक्तदान किया

आजमगढ़: भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष आजमगढ़ सदर ध्रुव सिंह व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अखिलेश मिश्रा गुड्डू के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय में मरीजों को फल वितरित कर उनका कुशलक्षेम जाना। इस के साथ ही जिला कार्यालय पर किसान मोर्चा के द्वारा 103 किसानों और 75 जवानों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष आजमगढ़ सदर ध्रुव सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन प्रति वर्ष हम भाजपा के लोग सेवा कार्य करके मनाते हैं । इस वर्ष प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर हम भाजपा के लोग सेवा एवं समर्पण अभियान के रूप में मना रहे हैं।उसी क्रम में आज जिला चिकित्सालय में मरीजों में फल वितरित का कार्य किया गया और साथ ही किसान मोर्चा के द्वारा 103 किसानों और 75 जवानों को जिला कार्यालय पर सम्मानित किया गया।आज के अवसर पर हम भाजपा के लोग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को शुभकामनाएं देते हुए उनके यशस्वी और स्वस्थ जीवन की कामना करते हैं। इस अवसर पर अखिलेश मिश्रा गुड्डू, घनश्याम सिंह पटेल, सिद्धार्थ श्रीवास्तव श्रीकांत मौर्य, हरिवंश मिश्रा, अनिल राय, कुंवर रणंजय सिंह, अवनीश मिश्रा राजीव शुक्ला पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। इसी तरह भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष इस्माइल फारूकी के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर अल्पसंख्यक मोर्चा ने रक्तदान शिविर आयोजित किया एंव मरीजों में फल वितरण किया । आयोजित शिविर में 25 यूनिट रक्तदान किया गया एंव सैकड़ों मरीज़ों में फल वितरण किया गया। अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष इस्माइल फारूकी ने आयोजन की जानकारी देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्म जन्म दिवस पर सेवा कार्य की गतिविधियां ऐसे ही जारी रहेंगी । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है । प्रधानमंत्री के तौर पर उनकी एक ऐसी उपलब्धियां हैं जो सीधे तौर पर उनकी मजबूत इच्छाशक्ति को दिखाती है । जम्मू कश्मीर से धारा 370 को खत्म करना हो या फिर पाकिस्तान को उसी के घर में घुस कर जवाब देना, पीएम मोदी के इन फैसलों की गूंज देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में सुनाई दी । यह मोदी सरकार की इच्छाशक्ति ही थी। कि उसने जम्मू कश्मीर राज्य को 2 केंद्र शासित प्रदेशों में बांट दिया। इस अवसर पर मुख्य रूप से तारिक खान, मो दानिश, साकिब रज़ा, अबू ज़ैद, आज़म मलिक,शाहआलम, ज़ुबैर, मुर्तज़ा, जया अब्बास,फरहान अख्तर आदि लोग उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment