राष्ट्रिय ओलमा कौंसिल ने फिर उठाई न्यायिक जांच की मांग
सरकारों की चुप्पी पर उठाए सवाल,कहा संघर्ष जारी रखेंगे
आजमगढ़ : बटला हाउस कांड की तेरहवीं बरसी पर एक बार फिर ओलमा कौंसिल ने न्यायिक जांच की मांग उठाई। कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट चौराहे पर एकत्र हुए और वहां से प्रदर्शन करते हुए डीएम कार्यालय पहुंचकर प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। अब तक की सरकारों पर सवाल उठाए कि आखिर जांच से पीछे क्यों भाग रही हैं।कहा कि हम न्यायिक जांच की मांग उठाते रहेंगे। अगर एनकाउंटर सही था, तो फिर जांच कराने से सरकार को पीछे नहीं हटना चाहिए। ज्ञापन सौंपने के बाद आंबेडकर पार्क में हुई सभा में प्रदेश अध्यक्ष अनिल सिंह ने कहा कि तत्कालीन सरकार को किरकिरी से बचाने के लिए पुलिस ने एककाउंटर कर दिया। इस पर सवाल न उठे, इसलिए जांबाज पुलिस इंस्पेक्टर को भी बलि का बकरा बना दिया।पार्टी प्रवक्ता तलहा रशादी ने कहा कि कांग्रेस ने अपने कर्तव्यों का पालन नहीं किया। आखिर क्या वजह है कि सरकार ने न्यायिक जांच की मांग पूरी नहीं की। यूथ विंग के प्रदेश अध्यक्ष नूरुल होदा ने कहा कि सबको न्याय दिए बगैर सबका साथ-सबका विकास नारा सार्थक नहीं होगा। भाजपा सरकार पर कांग्रेस के ढर्रे पर चलने का आरोप लगाया। जिलाध्यक्ष नोमान अहमद ने कहा कि सेक्यूलर दलों के लोग हमें वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल तो करते रहे, लेकिन हमारी समस्याओं पर कभी ध्यान नहीं दिया। अबु तालिब, अबसार अहमद, नफीस अहमद, अब्दुल्लाह, दिनेश कनौजिया, शकील अहमद, आरिफ खान आदि मौजूद थे।
Blogger Comment
Facebook Comment