.

.

.

.
.

आज़मगढ़: सड़कों पर जल भराव किसी भी कीमत पर नही होना चाहिए-डीएम


सड़कों की मरम्मत एवं पानी की निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये-जिलाधिकारी

आजमगढ़ 16 सितम्बर-- जिलाधिकारी राजेश कुमार ने सभी नगर पालिका एवं नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिये कि सड़कों की मरम्मत एवं पानी की निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाये। उन्होने कहा कि सड़कों पर जल भराव किसी भी कीमत पर नही होना चाहिए। उन्होने कहा कि नालों/नालियों की सफाई कराते रहें, ताकि पानी कहीं रूकने न पाये। जिलाधिकारी ने कहा कि स्वास्थ्य केन्द्रों, अस्पतालों, ब्लाकों, तहसीलों तथा अन्य सभी कार्यालयों तक आने जाने के रास्तों की मरम्मत एवं पानी की निकासी सुनिश्चित की जाये। जिलाधिकारी ने उक्त निर्देश आज कलेक्ट्रेट सभगार में आयोजित 15वें राज्य वित्त आयोग की नगर निकायों के लिए स्वीकृति ग्राण्ट एवं कार्ययोजना पर चर्चा करते हुए नगर पालिका/नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारियों को दिये। उन्होने सभी अधिकारियों को अपने क्षेत्र में कूड़ा डंपिंग ग्राउण्ड चिन्हित करने एवं बाउण्ड्री वाल बनाने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि कूड़े के निस्तारण एवं खत्म करने के लिए बायो इन्जाइम डाला जाये, ताकि कूड़े से बदबू न आये। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी सामुदायिक शौचालयां की सफाई सुनिश्चित करते हुए लगातार चालू अवस्था में होना चाहिए। उन्होने कहा कि जो शौचालय बन्द है, उन्हें तत्काल चालू किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि निर्माणाधीन शौचालयों को निर्धारित समय सीमा के अन्दर पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी पानी की टंकियों की सफाई कर स्वच्छ पानी की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। उन्होने कहा कि पानी की टंकियों, पटिया एवं नाली के निर्माण कार्यां को समय से पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि अच्छी गुणवत्ता की हाई मास्ट लाइट लगायी जाय। उन्होने कहा कि किसी भी कीमत पर चाइनीज लाइट नही लगनी चाहिए। उन्होने कहा कि लाइट लगने वाले स्थानों पर उसके सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी का बोर्ड बनाकर लगायें। जिलाधिकारी ने कहा कि धनराशि स्वीकृत होने पर भी अभी तक कार्य न प्रारम्भ करने वाले अधिकारी के विरूद्ध प्रतिकूल प्रविष्टि एवं नगर विकास विभाग को कड़ी कार्यवाही के लिए पत्र प्रेषित किया जाये। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र सिंह, नगर पालिका/नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारी उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment