वायरल हुआ था वीडियो, बीएसए ने आरोपित शिक्षक को निलंबित कर जांच बैठाई
आजमगढ़: जिले के अजमतगढ़ ब्लाक के कंपोजिट स्कूल में हेडमास्टर रीता देवी द्वारा टीचर विजय कुमार सिंह की शिकायत की गई थी। शिक्षक पर स्कूल न आने आरोप था और जब इस बात की शिकायत अधिकारियों से की जाती थी तो आऐ दिन आरोपी गाली-गलौच करता था। हाल ही में अपनी शिकायत से नाराज टीचर ने स्कूल पहुंचकर हेडमास्टर के साथ गाली-गलौच व मारपीट की थी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ था। 4 सितम्बर को हुई इस घटना के मामले में जिले के बीएसए अतुल सिंह ने मामले की जांच कराकर कार्यवाई किए जाने का आश्वासन दिया था। घटना सही पाए जाने के बाद आज मारपीट के आरोपी शिक्षक विजय कुमार सिंह को निलंबित कर दिया गया और बीएसए अतुल सिंह ने इस पूरे मामले की जांच अतरौलिया के खंड शिक्षा अधिकारी को सौंप दी । बीएसए का कहना है कि प्रथम दृष्टया आरोपी शिक्षक को निलंबित कर जांच शुरू कर दी गई है। हेडमास्टर के साथ दुर्व्यवहार की घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद शिक्षक संगठनों ने भी मामले में कार्यवाही की मांग की थी।
Blogger Comment
Facebook Comment