.

.

.

.
.

आज़मगढ़: डीएम ने शहर और सरायमीर में जल भराव वाले क्षेत्रों का निरीक्षण किया


जल निकासी के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये

सरायमीर में पानी सप्लाई की पाइप लाइन को तत्काल चेक किया जाय-डीएम

आजमगढ़ 30 सितम्बर-- जिलाधिकारी राजेश कुमार ने आज नगर पंचायत सरायमीर क्षेत्र का भ्रमण कर जल-जमाव वाले क्षेत्रों का निरीक्षण किया। उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जहां कहीं भी पानी इकट्ठा हो गया है, उसको निकालने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। उन्होने नगर पंचायत सरायमीर के अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिया कि पानी सप्लाई की पाइप लाइन को तत्काल चेक किया जाय। उन्होने कहा कि जहॉ भी लीकेज हो, उसे तत्काल ठीक करें, ताकि घरों में हो रहे सप्लाई के पानी में गन्दा पानी न मिलने पाये। उन्होने कहा कि सप्लाई के पानी में मानक अनुरूप क्लोरीन की मात्रा को बढ़ा दिया जाए। जिलाधिकारी ने नगर पंचायत सरायमीर के ईओ को निर्देश दिया कि संबंधित एमओआईसी से सम्पर्क कर क्लोरीन की टैबलेट प्राप्त कर लें। जिलाधिकारी ने कहा कि नगर पंचायत के सभी सभासद एवं एनजीओ/कर्मचारी टीम बनाकर जल जमाव वाले क्षेत्रों में क्लोरीन की टैबलेट वितरित करना सुनिश्चित करें। इसी के साथ ही सभी नागरिकों को जागरूक किया जाय कि उबला हुआ पानी ही पीयें। पानी में क्लोरीन की टैबलेट डालकर पानी पिया जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि पुलिस, राजस्व एवं नगर पंचायत के अधिकारी मिलकर पुराने बन्द ड्रेनेज को चेकर कर पुनः ड्रील करें, ताकि परम्परागत तरीके से पानी की निकासी सुनिश्चित हो सके। जिलाधिकारी ने नगर पंचायत के क्षेत्रवासियों से अपील किया कि अगले 15 दिन बहुत सतर्क रहें। उन्होने सभी नागरिकों से कहा कि जिसने भी अवैध कब्जे किये हैं, उसे खाली कर दें, जिससे सफाई की व्यवस्था एवं पानी निकासी को सुनिश्चित किया जा सके। उन्होने कहा कि रेलवे की जमीन मे जमा हुए पानी को निकालने के लिए अपर जिलाधिकारी प्रशासन, तहसीलदार तथा पुलिस के अधिकारी रेलवे अथारिटी से समन्वय स्थापित कर आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। जिलाधिकारी ने मीडिया के माध्यम से भी अनुरोध किया कि आप लोग भी सहयोग करें तथा क्षेत्रवासियों को जागरूक करें। इसी के साथ ही जिलाधिकारी ने नगर पालिका परिषद आजमगढ़ के अन्तर्गत बागेश्वर नगर कालोनी, चांदमारी एवं अन्य जगहों के पास भारी वर्षा के कारण हुए जल-जमाव का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद आजमगढ़ एवं खण्ड विकास अधिकारी पल्हनी को जल निकासी के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। भ्रमण के दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत सरायमीर, डीपीआरओ लालजी दूबे तथा पुलिस विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment