.

.

.

.
.

आज़मगढ़: आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को मिला स्मार्ट फोन, बढ़ेगी कार्य क्षमता


पारदर्शिता व इमानदारी से पुष्टाहार का किया जाए वितरण: डीएम

आजमगढ़: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को स्मार्टफोन का वितरण किया। जिलाधिकारी राजेश कुमार ने कलेक्ट्रेट सभागार में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता वंदना पाठक, सीमा यादव, सरिता सिंह, वर्षा सिंह, वंदना देवी, कुसुम लता, प्रमिला, सुधा श्रीवास्तव, मंजू मौर्या, संध्या सिंह, माधुरी देवी, कुसुम देवी आदि को स्मार्टफोन का वितरण किया। जिलाधिकारी ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आपके अच्छे कार्यों की प्रशंसा मुख्यमंत्री ने की है। इसलिए जिम्मेदारी और अधिक बढ़ जाती है। उन्होंने कहा कि स्मार्टफोन का प्रयोग अच्छे कार्यों के लिए करें। जो जिम्मेदारी दी जाए, उसका निष्ठा पूर्वक निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि जो निर्देश शासन से दिए जाते हैं उसका अनुपालन सुनिश्चित करें। किसी के साथ कोई भेदभाव न करें। सभी के बच्चों को अपना समझ कर पारदर्शिता एवं इमानदारी से पुष्टाहार का वितरण किया जाए। उन्होंने कहा कि तकनीकी अच्छी चीज है, इसका दुरुपयोग न करें। तकनीकी से काम करने की क्षमता बढ़ेगी और स्मार्टफोन से आपके कार्यों में भी स्मार्टनेश आएगी। इसके संबंध में जल्द ही एप भी लांच किया जाएगा। जिसकी जानकारी विभाग से दी जाएगी। जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार मौर्य आदि थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment