.

.
.

आज़मगढ़: घर पर चढ़ बदमाशों ने प्रधान के सीने पर असलहा सटा दिया


छीना झपटी में कारतूस और बाइक छोड़ भागे बदमाश, 03 के खिलाफ दी गई तहरीर

आजमगढ़ : अहरौला थाना क्षेत्र में बदमाशों का दुस्साहस कमजोर पड़ने का नाम नहीं ले रहा है। एक दिन पहले दूल्हा समेत चार लोगों को बंधक बनाया तो उसी शाम ग्राम प्रधान के सीने पर असलहा सटा दिया। क्षेत्र के पूरा कोदई गांव के आशीष राय प्रधान हैं। उन्होंने सोमवार को अहरौला थाना में घटना की तहरीर दी है। आशीष के अनुसार रविवार की शाम करीब 6.30 बजे पांच लोग असलहे से लैस होकर बाइक से दरवाजे पर पहुंचे। गाली-गलौज व जान मारने की धमकी दी। घर से बाहर निकले ही थे कि एक बदमाश ने सीने पर असलहा सटा दिया। प्रधान हिम्मत दिखाते हुए बदमाश से भिड़ गए और परिवार के लोग शोर मचाने लगे। अगल-बगल के लोग दौड़े तो बदमाश भाग निकले। छीना-झपटी में बदमाशों के पास मौजूद एक कारतूस गिर गया। एक ग्लैमर बाइक भी छूट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बाइक व कारतूस को कब्जे में ले लिया। प्रधान ने बताया कि उसके करीब एक घंटे बाद बदमाशों ने मोबाइल पर फोन कर दो दिन के अंदर गोलियों से भून देने की धमकी दी। उन्होंने इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ तहरीर दी है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment