.

.

.

.
.

आज़मगढ़: कृषि कानूनों के खिलाफ जुलूस निकाल किया विरोध-प्रदर्शन


उ० प्र० किसान सभा के प्रदेश अध्यक्ष इम्तेयाज बेग के नेतृत्व में जुलूस निकाल ज्ञापन सौंपा

आजमगढ़: कृषि कानून वापस लिए जाने सहित सात सात सूृत्री मांगों को लेकर गुरुवार को उत्तर प्रदेश किसान सभा के प्रदेश अध्यक्ष इम्तेयाज बेग के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला। कलेक्ट्रेट के समक्ष प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि किसान विरोधी तीनों कानून वापस लिया जाए, एमएसपी की गारंटी दी जाए, किसानों, खेत मजदूरों और ग्रामीण क्षेत्र के सभी तरह के लोगों को दस हजार रुपया वृद्धापेंशन अनिवार्य रूप से दी जाए। बाढ़ सूखा और घाघरा नदी की कटान से हुए नुकसान का उचित मुआवजा दिया जाए। 2020 बिजली बिल वापस लिया जाए, गन्ने का मूल्य 450 रुपये प्रति क्विटल घोषित करने एवं सठियांव चीनी मिल का बकाया तत्काल भुगतान किया जाए। जंगली जानवरों व बेसहारा पशुओं से किसानों की फसलों को बचाए जाने की व्यवस्था की जाए। विरोध-प्रदर्शन में गुलाब मौर्य, जीयालाल, रामलगन, हरिश्चंद्र, खरपत्तू राजभर, उमेश चौधरी आदि थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment