.

.

.

.
.

आज़मगढ़: जलभराव से परेशान लोग सड़क पर उतरे, किया प्रदर्शन



आरटीओ के सामने किया रास्ता जाम,डेढ़ घंटे आवागमन बाधित रहा

बारिश के 04 दिन बाद भी विद्युत आपूर्ति बंद, पानी का संकट गहराया

आजमगढ़ : मूसलधार बारिश के बंद हुए चार दिन बीत गए, लेकिन अभी भी कई इलाकों में जनजीवन सामान्य नहीं हो सका है। शहर से सटे परानापुर और घोरठ में जलभराव के साथ ही विद्युत आपूर्ति बंद होने से परेशान लोग सोमवार की सुबह सड़क पर उतर आए। संभागीय परिवहन कार्यालय के सामने गांव के लोग सड़क पर बैठ गए। सड़क पर ग्रामीणों के बैठने से आजमगढ़-निजामाबाद मार्ग पर आवागमन डेढ़ घंटे तक बाधित रहा। धरने की अगुवाई कर रहे मजदूर नेता प्रभुनारायण पांडेय प्रेमी ने बताया कि गांव में हर तरफ जलभराव के कारण लोग परेशान हैं ही, साथ ही विद्युत आपूर्ति बंद होने के कारण पानी नहीं मिल पा रहा है। किसी तरह से लोग जी रहे हैं। सबमर्सिबल पंप बिजली के अभाव में बंद हैं। पानी की जरूरत पूरी नहीं हाे पा रही है। अधिकारी समस्या के समाधान को लेकर गंभीर नहीं हैं, जिसके कारण ग्रामीणों को सड़क पर उतरने के लिए मजबूर होना पड़ा।बिजली विभाग के अधिकारियों का तर्क है कि जलभराव वाले इलाकों में आपूर्ति बहाल करने से खतरा हो सकता है। जलभराव की समस्या का भी निस्तारण करने के लिए कोई आगे नहीं आ रहा है। इसी दौरान मौके पर पहुंचे भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अखिलेश मिश्र गुड्डू ने अधिकारियों से वार्ता की और कहा की समस्याओं का समाधान होगा। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने जलनिकासी की व्यवस्था कर विद्युत आपूर्ति बहाल करने का आश्वसन देकर जाम समाप्त कराया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment