.

.

.

.
.

आज़मगढ़: नकली टाटा नमक के लिए नमूने, 385 किलो नमक जब्त कर जांच को भेजा


बरदह थाना के मुफ्तीपुर बाजार में एफएसडीए की कार्रवाई

कंपनी के प्रतिनिधि की तहरीर पर दर्ज कराया जाएगा केस

आजमगढ़: मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री पर प्रभावी रोक लगाने के लिए मंगलवार को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम का अभियान चला। दो प्रतिष्ठानों से नकली टाटा नमक के दो नमूने लिए गए। 385 किलो नमक को जब्त कर लिया गया है। प्रकरण में टाटा नमक कंपनी के प्रतिनिधियों की ओर से सीआरपीसी की धाराओं में खाद्य कारोबारी पर अलग से कार्रवाई की जाएगी। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के अभिहित अधिकारी डा. दीनानाथ यादव ने बताया कि टाटा ब्रांड के नकली नमक के संदेह पर छापा बरदह थाना की पुलिस एवं टाटा के प्रतिनिधियों के साथ मुफ्तीपुर बाजार से मोहम्मद असद एवं शहाबुद्दीन की दुकान से नकली टाटा नमक के दो नमूने लिए किए गए। साथ ही मौके पर उपलब्ध 385 किलो नमक को जब्त कर कार्रवाई के लिए नमक को जांच के लिए राजकीय जनविश्लेषक प्रयोगशाला भेजा गया है। जिसकी जांच रिपोर्ट आने पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 की धाराओं के अंतर्गत अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी डीके राय, खाद्य सुरक्षा अधिकारी हरेंद्र शामिल थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment