.

.

.

.
.

आज़मगढ़: पैरा ओलम्पिक रजत पदक विजेता सुहास एल0वाई0 ने जिले को कहा धन्यवाद


आजमगढ़ तैनाती के दौरान ही मुझे बैडमिंटन खेलने की प्रेरणा मिली थी - सुहास एल वाई

डीएम राजेश कुमार ने भी पूर्व डीएम सुहास को बधाई दे उज्ज्वल भविष्य की कामना की

आजमगढ़ 07 सितम्बर-- जनपद आजमगढ़ में पूर्व में जिलाधिकारी रहे (वर्तमान मे जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर) श्री सुहास एल0वाई0 ने टोक्यो में आयोजित पैरा ओलंपिक मे बैडमिंटन में रजत पदक जीतने पर समस्त जनपद वासियों को धन्यवाद दिया है l श्री सुहास एल0वाई0 ने कहा कि मेरा बैडमिंटन में रजत पदक जीतना जनपद वासियों की प्रेरणा एवं आशीर्वाद से ही संभव हुआ हैl उन्होंने कहा कि जनपद आजमगढ़ में तैनाती के दौरान मुझे बैडमिंटन खेलने की प्रेरणा मिली थीl उन्होंने कहा कि तत्कालीन खेल अधिकारी श्री चंद्रमौली पांडेय, अजेंद्र राय, सत्येंद्र उपाध्याय, डॉ0 पियूष यादव, प्रवीण सिंह एवं एनपी सिंह की प्रेरणा एवं सहयोग से ही मुझे बैडमिंटन में यह मुकाम हासिल हुआ है l श्री सुहास एल0वाई0 ने कहा कि इस अवसर पर जनपद वासियों के साथ ही इन्हें विशेष धन्यवाद ज्ञापित करता हूं l वहीं इस उपलब्धि पर जिलाधिकारी राजेश कुमार ने पूर्व में जनपद आजमगढ़ में जिलाधिकारी रह चुके श्री सुहास एल0वाई0 को टोक्यो में आयोजित पैरा ओलंपिक में बैडमिंटन में रजत पदक जीतने पर बधाई दी हैl इसी के साथ जिलाधिकारी ने श्री सुहास एल0वाई0 के उज्जवल भविष्य की कामना की है तथा इसी तरह आगे और भी प्रगति करते रहेl

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment