.

.

.

.
.

आज़मगढ़: मुख्यालय से लेकर ब्लाक तक प्रधानों ने जताया आक्रोश, सौंपा ज्ञापन


प्रधानों के सामने उत्पन्न समस्याओं को दूर करने की मांग

अधिकार दिए बगैर गांव का विकास संभव नहीं : डा. राजेश सिंह

आजमगढ़ : विभिन्न मुद्दों को लेकर बुधवार को जिला मुख्यालय से लेकर ब्लाक मुख्यालयों पर ग्राम प्रधानों ने विरोध प्रदर्शन किया। प्रधानों के समक्ष उत्पन्न समस्याओं को दूर करने की मांग की। राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन की बैठक बुधवार को आंबेडकर पार्क में जिलाध्यक्ष आशा श्रीराम यादव की अध्यक्षता में हुई। बैठक के बाद समस्याओं के समाधान के लिए अपर जिलाधिकारी प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया। संगठन के राष्ट्रीय महासचिव डा. राजेश सिंह ने कहा कि वर्तमान समय में विकास कराने में प्रधानों के सामने तमाम तरह की समस्या आ रही है। ग्राम प्रधान के मानदेय से लगाकर वित्तीय अधिकारों, शौचालयों पर समूहों की नियुक्तियों, पेयजल, विद्यालयों एवं शौचालयों के बिजली भुगतान, शस्त्र लाइसेंस, भू-राजस्व बकाया भुगतान आदि में सरकार की नीतियों से कई समस्याएं हो गई हैं। इन समस्याओं को दूर किए बिना गांव का विकास मुश्किल है। मंडल प्रभारी रामकुंवर यादव ने कहा कि ग्राम प्रधानों की जो भी मांगें हैं उसे तुरंत पूरा करना चाहिए। जब तक प्रधानों की समस्याओं का समाधान नहीं होगा और उन्हें अधिकार नहीं दिया जाएगा तब तक गांव का विकास संभव नहीं है।इस अवसर पर जितेंद्र यादव, आजाद, अमर सिंह चौहान, नैय्यर, कवलधारी यादव, अजय कुमार, राजकमल यादव, दिनेश मौर्या, रामश्रृंगार यादव, रामेश्वर यादव, बृजेश कुमार, रामनरायन, रामाश्रय, एहतराम, मनोज, ओमप्रकाश, रणजीत कुमार, विवेक राय, शशिकांत राय, अनिल विश्वकर्मा आदि प्रधान मौजूद रहे। वहीं रानी की सराय ब्लाक मुख्यालय पर ग्राम प्रधानों ने नौ सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। शासन को संबोधित पत्रक बीडीओ को सौंपा। प्रधानों ने कहा कि ग्राम पंचायत सहायक व सामुदायिक शौचालयों में नियुक्ति के साथ कंप्यूटर आपरेटर के भुगतान हेतु अलग से फंड की व्यवस्था होनी चाहिए।निर्माण सामग्री की दर बाजार भाव के आधार पर तय होनी चाहिए। श्रमिकों की मजदूरी दर वर्तमान प्रचलन दर पर हो।सरकारी भवनो मे उपभोग बिजली बिल के भुगतान के लिए फंड की व्यवस्था की जाए।इस मौके पर संघ के अध्यक्ष नैय्यर आजमी, मोतीलाल, प्रभात रंजन, सुरेश यादव, रवि विश्वकर्मा, राशिद, सैयद फैजी, जितेंद्र कुमार आदि थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment