.

.

.

.
.

आज़मगढ़: परानापुर कॉलोनी में सड़क पर जमा पानी में खड़े हो किया जल सत्याग्रह


प्रदर्शनकरियों ने 'जाति पर बिक जाओगे तो ऐसी सड़क पाओगे' व्यंग लिखी तख्तियां दिखाई

पूर्व सांसद, एमएलसी, विधायक के आवास होने के बाद भी नारकीय स्थिति में है कालोनी वासी- विनीत सिंह 'रिशु'

आजमगढ़: विकास का कितना भी दावा किया जाय लेकिन एक राजनीतिक दल के गढ़ कहे जाने वाले आजमगढ़ में आज भी जनता जर्नादन को मूलभूत सुविधाओं के लिए दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा हैं। इसी को लेकर वीवीआईपी क्षेत्र कहे जाने वाले शहर से सटे परानापुर में सारथी सेवा संस्थान के विनीत सिंह रीशू के नेतृत्व मे जहां जल सत्याग्रह कर खद्दरधारियों को आईना दिखाने का काम हुआ वहीं तख्तियों पर 'जाति पर बिक जाओगे तो ऐसी सड़क पाओगे' जैसे व्यंगात्मक स्लोगनों के जरिये जनता को जागरूक करने का काम किया। सारथी संस्था के संयोजक विनीत सिंह रीशू ने कहा कि परानापुर मार्ग पर पूर्व सांसद से लगायत एमएलसी, विधायक आदि का आवास हैं इसके साथ ही परानापुर के दूसरी तरफ चंद मीटर की दूरी पर डीएम, एसपी, सीडीओ से लेकर आलाधिकारियों के भी आवास है लेकिन यहां के लोगों के लिए बारिश मुसीबत बन चुकी है। निकासी समुचित व्यवस्था न होने से हल्की बारिश से ही सड़क जलमग्न हो जाती है, नाली का पानी लोगों के घरों में घुस जा रहा है लोगों का घर से निकलना दूभर हो जा रहा है। पानी की सड़न से मुहल्ले में संक्रामक रोग फैलने की आशंका हो गयी है। वहीं इस मार्ग की हालत बेहद जर्जर है जिसके कारण बाइक, साइकिल वालों का गुजरना खतरों को दावत देना हो चुका हैं। सडक पर लबालब जलजमाव से आये दिन लोग चोटिल हो रहे है लेकिन लग्जरी गाड़ियों में चलने वाले नेता और अधिकारियों को जनता के दुख-दर्द से कोई सरोकार नहीं रह गया है। पवन सिंह सम्राट और रवि पांडे ने कहा कि अधिकारियों और नेताओं की उदासीनता के सारथी सेवा संस्थान कभी बर्दाश्त नहीं करेगी। अभी तो इनके अंदर कोई मानवता बची हो तो जनहित को देखते हुए तत्काल उचित कार्यवाही करते हुए जनता को इस गंदे पानी से निजात दिलायें। स्थानीय निवासी अविनाश पांडे ने बताया कि हम लोग आने वाले समय में यहां जल सत्याग्रह करेंगे और निरंकुश प्रशासन को आईना दिखाने का कार्य करेंगे। सत्याग्रह करने में पवन सिंह सम्राट, रवि शंकर पांडेय, मुन्ना, अविनाश पांडे, अभिषेक उपाध्याय, संदीप यादव, सरवन पांडे, सोनू उपाध्याय, संगम पांडे, विशाल सिंह, डॉ संतोष तिवारी, इंदू पाठक, राणा यादव, विजय जायसवाल एवं इस कॉलोनी के सैकड़ों लोगों ने अपना सहयोग दिया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment