निजामाबाद थाना क्षेत्र दत्तात्रेय धाम के समीप बाग में लगाई फांसी
आजमगढ़ : निजामाबाद थाना क्षेत्र दत्तात्रेय धाम के समीप बाग में आम के पेड़ से साड़ी के फंदे के सहारे लटककर अवसादग्रस्त एक व्यक्ति ने जान दे दी। घटनास्थल पर एक तौलिया, मोबाइल, शराब की शीशी, डिस्पोजल गिलास मिला। अनुमान लगाया जा रहा है कि आत्महत्या से पूर्व उसने शराब का सेवन किया होगा। क्षेत्र के असनी गांव निवासी शंभू यादव (45) मुंबई में रहकर ट्रक चलाते थे और परिवार के साथ वहीं रहते थे। अभी हाल ही में मुंबई से घर लौटे थे। पत्नी वहीं बेटे के साथ है। ग्रामीणों के अनुसार ट्रक चलाना छोड़ने के बाद अवसादग्रस्त रहते थे। परिवार वालों के अनुसार वह दिन भर शराब पीते थे। रात में घर से कब निकल गए, इसकी जानकारी नहीं हो सकी। वहीं कुछ लोगों का कहना था कि रात 10 बजे तक नीलगायों से खेत की रखवाली कर रहे थे। सूचना पर स्वजन व पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के दो पुत्रियां व एक पुत्र हैं।
Blogger Comment
Facebook Comment