.

.
.

आज़मगढ़: गांवों में पहुंचे कांग्रेसी, किया ग्रामीणों से संवाद


जय भारत महासंपर्क अभियान में बताई पार्टी की उपलब्धियां

अनौरा में जिलाध्यक्ष तो अबडीहा में प्रदेश सचिव ने डाला डेरा

आजमगढ़ : कांग्रेस के जय भारत महासंपर्क अभियान के पहले दिन कांग्रेस नेताओं ने गांवों में पहुंचकर अपना परिचय देते हुए ग्रामीणों से संवाद किया।पार्टी की उपलब्धियां बताईं तो स्नेह भोज में सरकार की विफलताओं पर चर्चा की।गांवों में भ्रमण कर पदाधिकारियों ने सबसे पहले अपना परिचय दिया और उसके बाद उनकी समस्याएं पूछीं। जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने रानी की सराय ब्लाक के न्यायपंचायत अनौरा तो प्रदेश सचिव अहमद शमसाद ने मिर्जापुर ब्लाक के न्यायपंचायत अबडीहा में तीन दिवसीय अभियान की शुरुआत की।सभी नेताओं ने निर्धारित न्यायपंचायतों में तीन दिन के प्रवास पर रहकर शाम को मेरा गांव, मेरा देश कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों से संवाद के अलावा ग्राम प्रधान व बीडीसी से मुलाकात किया। जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह के साथ शहर युवक कांग्रेस अध्यक्ष अमर बहादुर यादव एवं एनएसयूआइ के अध्यक्ष विशाल दुबे अनौरा न्यायपंचायत में मौजूद रहे। प्रदेश सचिव अहमद शमसाद एवं जिलाध्यक्ष ने न्यायपंचायतों में चल रहे महासंपर्क अभियान की वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से मानीटरिग की।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment