.

.

.

.
.

आज़मगढ़: अब राज्य कर्मचारी भी कर सकेंगे विभिन्न स्तर पर खेलों में प्रतिभाग 


खेल निदेशालय ने जारी किया जिला/मण्डल/प्रदेश स्तरीय चयन/ट्रायल्स कार्यक्रम


आजमगढ़ 31 अगस्त-- क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी, आजमगढ़ मण्डल ने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा राज्य कर्मचारियों के कल्याणार्थ उनके खेल के विकास तथा शारीरिक संवर्धन की ओर अधिक ध्यान दिया जा रहा है। जिसके क्रम में खेल निदेशालय उ0प्र0 लखनऊ द्वारा वर्ष 2021-22 में राज्य कर्मचारियों के लिए निर्धारित खेलों में आयोजित होने वाली जिला/मण्डल/प्रदेश स्तरीय चयन/ट्रायल्स के आयोजन का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। जिसके अन्तर्गत टेनिस, वालीबाल, तैराकी, बास्केटबाल, बैडमिन्टन, टेबुल टेनिस, कबड्डी, शतरंज, भारोत्तोलन एण्ड बेस्टफिजिक, एथलेटिक्स, फुटबाल, कैरम, ब्रिज, कुश्ती, पावरलिफ्टिंग, क्रिकेट, हाकी खेल का जिला स्तरीय ट्रायल्स दिनांक 08 सितम्बर 2021 को तथा मण्डल स्तरीय ट्रायल्स दिनांक 10 सितम्बर 2021 को सुखेदव पहलान स्पोर्ट्स स्टेडियम आजमगढ़ में आयोजित किया गया है। उक्त चयन/ट्रायल्स में भारत सरकार की गाइडलाइन के अनुसार सिविल सर्विसेज में आटोनोमस बाडी जैसे परिषद/बोर्ड/नगरनिगम/पंचायत/पुलिस विभाग के कर्मचारी (अध्यापक/सहायक अध्यापक आदि) भाग नहीं लेंगे। सिविल सर्विसेज के चयन/ट्रायल्स में पूर्णरूप से सरकारी कर्मचारी ही भाग लेंगे। अतः सरकारी विभागों के कार्यालय अध्यक्षों से अपेक्षा है कि इसका विषेश ध्यान देते हुए ही अपने सम्बन्धित अधिकारियों/कर्मचारियों को कार्यमुक्त करें। सिविल सर्विसेज चयन/ट्रायल्स में भाग लेने वाले सरकारी अधिकारियों/कर्मचारियों को जिला स्तरीय चयन/ट्रायल्स में भाग लेने हेतु अपने विभाग द्वारा जारी किये गये कार्यमुक्त सम्बन्धी प्रपत्र चयन/ट्रायल्स में भाग लेने से पूर्व अवश्य प्रस्तुत करना होगा। भाग लेने वाले खिलाड़ी/कर्मचारी को चयन/ट्रायल्स अवधि में अवकाश पर माना जायेगा।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment