.

.

.

.
.

आज़मगढ़: भाजपा में लोकतंत्र है,अन्य दलों की तरह परिवारवाद नही- सूरज प्रकाश



भाजपा में बूथ अध्यक्ष भी आगे चलकर राष्ट्रीय अध्यक्ष बन सकता है- महामंत्री, लालगंज

आजमगढ़: शनिवार को लालगंज स्थित शगुन मैरिज हॉल में भारतीय जनता पार्टी मंडल लालगंज की मण्डल कार्यसमिति की बैठक आयोजित की गई । कार्यक्रम का जिला अध्यक्ष भाजपा लालगंज ऋषिकांत राय व मुख्य अतिथि सूरज प्रकाश श्रीवास्तव जिला महामंत्री भाजपा लालगंज ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जिला महामंत्री सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा की भारतीय जनता पार्टी ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जिसमें कार्यकर्ताओं का सम्मान है, यहाँ पर बूथ अध्यक्ष भी आगे चलकर राष्ट्रीय अध्यक्ष बन सकता है क्योंकि भारतीय जनता पार्टी मे लोकतंत्र है अन्य दलों की तरह परिवार तंत्र नहीं है। भारतीय जनता पार्टी सर्वजन की पार्टी है, हमें चुनाव से पहले बूथ को मजबूत करना होगा, हम बूथ जीतेंगे तो विधानसभा जीतेंगे, सरकार को जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार जनता में हमें ठीक प्रकार से करना है, निश्चित ही 2022 कि विधानसभा चुनाव में हम लोग पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएंगे,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जनता विश्वास कर रही है उनके कार्यों से प्रभावित है व लाभान्वित भी है । अभियान चलाकर बूथ स्तर पर ठीक से कमेटी का गठन कर पार्टी को मजबूती प्रदान करने की जिम्मेदारी हम सभी कार्यकर्ताओं की है। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा मंडल अध्यक्ष लालगंज रजनीकांत त्रिपाठी ने एवं संचालन मंडल महामंत्री भाजपा लालगंज आदर्श कुमार राय ने किया । इस अवसर पर मंडल प्रभारी भाजपा लालगंज बजरंग बहादुर सिंह , जिला उपाध्यक्ष योगेंद्र राय, जिला मंत्री सुनील सिंह डब्बू, जिला कार्यसमिति सदस्य इंद्राज चौहान, अशोक राय, भाजयुमो जिला कोषाध्यक्ष रजनीश जायसवाल ,मंडल उपाध्यक्ष विशाल राय ,इंद्राराज चौहान, वीरेंद्र राय, दिनेश तिवारी , धर्मेन्द्र सोनकर, अवधेश राय, संजय राय , आनंद राय मोहम्मद जैद ,राजन सरोज ,अरविंद कनौजिया, दीपक तिवारी, संतोष तिवारी ,सुनील राय , प्रमोद राय , प्रदुम्न राय, विकास जायसवाल, अनिल चौहान सहित सभी मण्डल पदाधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment