प्रबुद्ध वर्ग के सम्मान में आयोजित विचार गोष्ठी में सपा-भाजपा पर बरसे बसपा के राष्ट्रीय महासचिव
आजमगढ़ : बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्र ने कहा कि प्रदेश में सरकार नाम की कोई चीज नहीं रह गई है। ब्राह्मणों के प्रति तो इस सरकार में नफरत सी भरी है। वक्त अब आ गया है, जब ब्राह्मण समाज विधानसभा चुनाव में अपने वोट से जवाब देगा। हमारी बातों पर सामने खड़ी हजारों की भीड़ मुहर लगा रही है। सतीश चंद्र मिश्र जनपद के बालपुर खरैला गांव स्थित एमएसडी पालीटेक्निक कालेज में प्रबुद्ध वर्ग के सम्मान में आयोजित विचार गोष्ठी में शामिल होने आए थे। उन्होंने कहा आजमगढ़ में 34वें प्रबुद्ध विचार गोष्ठी को संबोधित कर रहे हैं। मंच संभाले तो भाजपा को सीधा निशाने पर ले लिया। कहा भाजपा ने अयोध्या के नाम पर वोट बटोरने का काम किया है। एनकाउंटर के नाम पर ब्राह्मण समाज के मजबूत लोगों को मारा जा रहा है। प्रदेश में एक-एक घटनाओं से पता चलता है कि ब्राह्मणों से बीजेपी सरकार कितनी नफरत करती है। यूपी में प्रत्येक दो घंटे में एक महिला के साथ दुष्कर्म की घटना हो रही है। अनुसूचित जाति के लोगों को तोड़ने की कोशिश की जा रही है। यह सोच भारतीय जनता पार्टी का सपना ही रह जाएगा। अनुसूचित जाति के लोग बहन मायावती के साथ चट्टान की तरह खड़े हैं। बहुजन समाज पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में किसी से गठबंधन नहीं करेगी। हमारा पहले से ही जनता से गठबंधन हो चुका है। उन्होंने समाजवादी पार्टी को भी नहीं बख्शा। कहा कि इनकी सरकार में गुंडे-माफियाओं के कृत्य को जनता भूली नहीं है। इससे पूर्व दोपहर बाद जब कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे तो लोगों ने उनका फूल मालाओं से स्वागत किया। कार्यक्रम में सांसद संगीता आजाद, विधायक अरिमर्दन आजाद, जिलाध्यक्ष अरविद कुमार, सुनील कुमार समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment